कोरोना को हराने के लिए आगे आए भामाशाह, डॉक्टरों को दीं पीपीई किट और थर्मल स्कैनर
जिलेभर के लिए डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए भेट किए पीपीई किट। सीएमओ ने जताया आभार कहा ऐसे लोगों की जरूरत है आज समाज को।;
हरिभूमि न्यूज। नारनौल
कोविड-19 से अभी फिलहाल महेंद्रगढ़ जिला सेफ है। बावजूद इसकी तैयारी में जिला प्रशासन व आमजन जुटे है। इस बीमारी को जिला में रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। दानवीर भी आगे आकर इस संकट की घड़ी में स्वास्थ्य विभाग की सहायता कर रहे है। मामला शनिवार का है। समाजसेवी भामाशाह सुरेंद्र दौंगली व जितेंद्र मोहनपुर ने स्वेच्छा से स्वास्थ्य विभाग को 200 पीपीई किट (पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट) और 9 थर्मल स्क्रैनर मशीन दान दी है। इस दौरान उन्होंने भविष्य में भी किसी तरह की अन्य सहायता देने का आह्वान किया।
सीएमओ डा. अशोक कुमार ने कहा कि पीपीई किट की इस समय बेहद जरूरत है। मार्केट में चाहकर भी नहीं मिल रही। ऐसे समय में 200 पीपीई किट मिलने से हमारे स्वास्थ्य कर्मियों ने राहत की सांस ली है। इनमें से 20 पीपीई किट पुलिस महकमा को दे दी है ताकि अगर कहीं कोई संदिग्ध मरीज मिलता है तो उन्हें लेकर आने में पुलिस किट का इस्तेमाल कर सके।