बेटों की परवरिश ऐसे करें कि उनके महिलाओं को गलत दृष्टि से देखने का संस्कार ही न पनपे- कैप्टन अभिमन्यु
हैदराबाद में वेटरनरी चिकित्सक के साथ गैंगरेप व हत्या के मामले पर कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि पूरे देश में इस प्रकार की मांग थी कि जल्द से जल्द न्याय होना चाहिए। जब पुलिस जांच कर रही थी तो कहीं न कहीं देश की जनता का मूड भांपकर आरोपितों ने भागने का प्रयास किया होगा।;
हरियाणा के पूर्व वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि हैदराबाद एनकाउंटर मामले में पुलिस ने उचित कार्रवाई की है। इस तरह की घटनाओं को सदा सदा के लिए रोका जाना चाहिए। कैप्टन अभिमन्यु शनिवार को हांसी पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस में लोगों की समस्याएं सुनने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान पूर्व वित्तमंत्री ने गांव देपल में अपने एक कार्यकर्ता के यहां शादी समारोह में शिरकत की।
हैदराबाद में वेटरनरी चिकित्सक के साथ गैंगरेप व हत्या के मामले पर कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि पूरे देश में इस प्रकार की मांग थी कि जल्द से जल्द न्याय होना चाहिए। जब पुलिस जांच कर रही थी तो कहीं न कहीं देश की जनता का मूड भांपकर आरोपितों ने भागने का प्रयास किया होगा।
दुष्कर्म के आरोपित भाग न पाएं और किसी भी कीमत पर बचने न पाएं, इसके लिए पुलिस ने उनको एनकाउंटर में मार डाला। पुलिस ने इस मामले में उचित कार्रवाई कर प्रसंशनीय कार्य किया है। ऐसा होने से अपराधियों के मन में दहशत बैठेगी। समाज के हर नागरिक का कर्त्तव्य बनता है कि वह ऐसे मामलों में चिंतन करे।
उन्होंने कहा कि शैक्षणिक व सामाजिक संस्थाएं इस प्रकार का माहौल तैया करें, जिससे महिलाओं का सम्मान बढ़े। बेटों का इस तरह पालन पोषण करें कि उनमें महिलाओं को गलत दृष्टि से देखने का संस्कार ही न पनपे। महिलाओं के प्रति सम्मान व बराबरी के दर्जे का भाव बना रहे। महिला को एक वस्तु के तौर पर नहीं उसे पूजा के तौर पर देखा जाए। इस तरह का माहौल हम सब मिलकर बनाएं।
नशे का अवैध कारोबार करने वालों का सामाजिक बहिष्कार हो
पूर्व वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि आज नशे पर नकेल कसने की सख्त जरूरत है। नशा पाकिस्तान से पंजाब के रास्ते हरियाणा व अन्य राज्यों में फैल रहा है। नशा पूरे देश के लिए खतरा बन सकता है, क्योंकि यह हमारा भविष्य खराब कर रहा है। युवा ही किसी भी देश का भविष्य होते हैं। नौजवान ही देश को चलाते हैं। युवाओं की ऊर्जा व बुद्धिमता के बलबूते पर देश तरक्की करता है।
जिस देश व प्रदेश का नौजवान नशे के गर्त में चला जाता है तो वह देश व प्रदेश बबार्द हो जाता है। भाजपा सरकार ने राजनीतिक इच्छा शक्ति दिखाते हुए नशे पर लगाम कसने का निर्णय लिया है। इसके क्रियान्वयन के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को सख्ती से काम लेना होगा। वहीं दूसरी ओर सामाजिक संगठनों को भी इसके लिए आगे आना होगा। जो भी नशे का अवैध कारोबार करता है उसका सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App