Lockdown- 3: यमुनानगर में प्रवासी मजदूर का शव पेड़ पर लटकता मिला, जांच में जुटी पुलिस

यमुनानगर में प्लाइवुड फैक्टरी में कार्यरत प्रवासी मजदूर सदिग्ध हालत में पेड़ पर फंदे पर लटका हुआ मिला है। वह कई दिन से मानसिक रुप से परेशान था। वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया।;

Update: 2020-05-13 13:18 GMT

हरिभूमि न्यूज. यमुनानगर

कोरोना लॉकडाउन (Corona lockdown) के बीच प्लाइवुड फैक्टरी में कार्यरत प्रवासी मजदूर (Migrant labor) का शव बुधवार सुबह संदिग्ध हालत में पेड़ पर फंदे पर लटका हुआ मिला। मृतक के चाचा के मुताबिक पिछले कई दिन से मृतक मानसिक रुप से परेशान चल रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर धारा 174 के तहत कार्रवाी करते हुए पोस्टमार्टम(Postmortem) के बाद परिजनों को सौंप दिया।

उड़ीसा के गाजापुर निवासी रतिकांत ने पुलिस को दिए ब्यान में बताया कि उसका भतीजा गंगाधर (40) करहेड़ा खुर्द के नजदीक स्थित प्लाइवुड की फैक्टरी में मजदूरी करता था। वह इस दौरान फैक्टरी के नजदीक बने क्वार्टर में ही रहता था। वह शादीशुदा है और उसकी बीवी व बच्चे अपने गांव गाजापुर में ही रह रहे हैं। उसने बताया कि वह पिछले कई दिन से मानसिक रुप से परेशान चल रहा था। देर शाम वह रोज की तरह खाना आदि खाने के बाद अपने क्वार्टर में जाकर सो गया था। सुबह के वक्त उन्होंने देखा वह अपने क्वार्टर पर नहीं था। उन्होंने उसकी तलाश की तो उसका शव फैक्टरी के पीछे खड़े एक पेड़ पर फंदे पर लटका हुआ था। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया।

मामले में की जा रही है जांच

मामले की जांच कर रहे एएसआई सलिंद्र ने बताया कि मृतक के चाचा रतिकांत के ब्यान पर फिलहाल 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है। मामले में जांच की जा रही है। जांच में जो मामला सामने आएगा कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News