Lockdown: पीतल नगरी ने दिखाई मिनी भारत की 'तस्वीर'
रेवाड़ी (Rewari) में लाकडाउन के बीच देश के 22 राज्यों के साढ़े 19 हजार से अधिक नागरिक अब तक प्रशासन (Administration) के पास अपने घर वापसी के लिए पंजीकरण करवा चुके हैं।;
मोहन भारद्वाज, रेवाड़ी
देश में पीतल नगरी के नाम से विख्यात (Noted) प्रदेश के उद्यौगिक हबों में से एक रेवाड़ी में लॉकडाउन (Lockdown) में एक दूसरी तस्वीर देखने को मिली है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश के 22 राज्यों के साढ़े 19 हजार से अधिक नागरिक अब तक प्रशासन के पास अपने घर वापसी के लिए पंजीकरण (Registration) करवा चुके हैं। जबकि इससे पहले भी जिला प्रशासन( District Administration) यूपी, उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब सहित हजारों नागरिकों की घर वापसी करवा चुका है।
इनमें 8249 व 7250 लोगों के साथ यूपी व बिहार टॉप पर हैं, जबकि सबसे कम दो नागरिक के साथ आंध प्रदेश का नाम सबसे कम वालों में है। एक अनुमान के मुताबिक हजारों की संख्या में प्रवासी नागरिक अब भी ऐसे हैं, जिन्होंने घर वापसी के लिए अभी तक प्रशासन के पास अपना पंजीकरण नहीं करवाया है। ऐसे में यदि इनमें हरियाणा के दूसरे जिलों के नागरिकों को भी शामिल कर लिया जाए तो रेवाड़ी में बाहर से आकर रहने वाले लोगों की संख्या का आंकड़ा लाखों में हो सकता है।
प्रदेश सरकार की पहल पर जिला प्रशासन ने रेवाड़ी में रह रहे प्रवासी लोगों की घर वापसी के लिए जनसहायक हेल्प मी एप लॉच करने के साथ ही आनलाइन पंजीकरण के लिए साइट शुरू की थी। इसके लिए अब तक रेवाड़ी से 19500 से अधिक लोग अपना आवेदन कर चुके हैं तथा साइट खुली रहने से सूची में सैकड़ों की संख्या में नए नाम शामिल होने से इंकार नहीं किया जा सकता।
किस प्रदेश के कितने नागरिकों ने करवाया पंजीकरण
केरल 06
उत्तराखंड 467
आंध प्रदेश 02
राजस्थान 219
तमिलनाडु 03
असम 12
जम्मू-कश्मीर 93
हिमाचल 12
मध्यप्रदेश 1999
बिहार 7250
तेलंगाना 06
चंडीगढ़ 06
कर्नाटक 05
पंजाब 79
महाराष्ट्र 51
ओडिशा 45
गुजरात 37
दिल्ली 50
यूपी 8249
झारखंड 430
छतीसगढ़ 32
पश्चिम बंगाल 463
कुल 19524
पांच शहरों में रेवाड़ी का नाम
प्रदेश सरकार द्वारा प्रवासी नागरिकों को भेजने के लिए चुने गए पांच शहरों में रेवाड़ी का नाम शामिल है। रेवाड़ी के अलावा रोहतक, भिवानी, अंबाला व हिसार स्टेशन से श्रमिकों को लेकर स्पेशल ट्रेनें रवाना होंगी।