Facebook पर कमेंट करने को लेकर हुआ झगड़ा, हॉस्टल के सामने चलीं गोलियां

बुलेट पर आए युवकों ने दिया वारदात काे अंजाम। बाल बाल बचे कार सवार युवक;

Update: 2020-06-03 01:33 GMT

हरिभूमि न्यूज। भिवानी

करीब एक साल पहले व्हाट्सएप और फेसबुक पर एक कमेंट के झगडे में मंगलवार देर शाम दो बाइक सवार युवकों ने गाड़ी में जा रहे तीन युवकों पर यूथ हॉस्टल के पास फायर कर दिया। नीमत रही कि गोली किसी को भी नहीं लगी। मामले की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना प्रभारी, सीआईए के साथ-साथ सेक्टर चौकी पुलिस प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा युवकों से बातचीत की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच हर पहलू से कर रही है।

मौके पर अभी तक कोई भी गोली का खाली खोल प्राप्त नहीं हुआ है। युवक गगन ने बताया कि हमला करने वालों को वह अच्छी तरह से जानते हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं। पुलिस को दिए बयान में युवकों ने बताया कि हर रोज की तरह वह भीम स्टेडियम में प्रैक्टिस करने आए थे। प्रैक्टिस खत्म होने के बाद जब वह कीर्ति नगर की तरफ जा रहे थे तो बुलेट बाइक पर सवार दो युवकों ने यूथ हॉस्टल के समीप उन पर गोली चला दी। उन्होंने बताया कि करीब एक साल पहले व्हाट्स-एप व फेसबुक पर कुछ लड़कों के साथ नोक-झोक हो गई थी। उन्हें पूरा अंदाजा है कि उन पर यह हमला उन्हें युवकों ने ही किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच हर एंगल से कर रही है।

Tags:    

Similar News