लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप मे 19 लोगों पर केस दर्ज

पुलिस ने चार मामले दर्ज कर 19 लोगों पर कार्रवाई की है। उनके कब्जे से 24 बोतल अवैध शराब भी बरामद की है;

Update: 2020-04-09 10:48 GMT

हांसी। लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप मे पुलिस ने चार मामले दर्ज कर 19 लोगों पर कार्रवाई की है। पुलिस ने उनके कब्जे से 24 बोतल अवैध शराब भी बरामद की है।लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर हांसी पुलिस सख्ती से पेश आ रही है। बास थाना पुलिस ने करोना के सम्बंध लॉकडाउन ड्यूटी के दौरान बास थाना पुलिस को गुप्त सुचना प्राप्त हुई की भाटोल जाटान में कुछ व्यक्ति झगड़ा कर रहे हैं।

  शांति भंग करने व लॉक डाउन तोडने के आरोप में पुलिस ने सुरेंद्र, कबीरा, प्रदीप, जय भगवान, सतीश, उपेंद्र, सन्नी, हरभगवान, रवि, जैकी, प्रदीप, रघुवीर व आत्माराम सभी वासी भटोल जाटान को गिरफ्तार किया है। नारनोद थाना पुलिस ने लोक डाउन तोड़ने के आरोप में जगदीश, रामरतन, अनिल, राजेन्द्र वासी राखी ख़ास को लोक डाउन तोड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक अन्य मामले में बास थाना पुलिस ने 24 बोतल अवैध शराब सहित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अनुज व जितेंद्र वासी खरबला के मोटरसाइकिल से 24 बोतल शराब बरामद की हैं। इनके खिलाफ आबकारी अधिनियम व धारा 188 के तहत कार्यवाही की गई है।

Tags:    

Similar News