कोरोना वायरस संक्रमित युवक ने किया फेसबुक लाइव, स्वास्थ्य विभाग पर उठाए सवाल

अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कोरोना पॉजिटिव युवक ने फेसबुक पर लाइव होकर स्वास्थ्य विभाग पर सवालिया निशान उठाए हैं । उसने कहा अभी तक कोई ट्रीटमेंट शुरू नही हुआ है।;

Update: 2020-04-26 12:22 GMT

हिसार जिले के अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में दाखिल गांव दड़ौली निवासी कोरोना पॉजिटिव युवक ने फेसबुक आईडी से लाइव होकर स्वास्थ्य विभाग पर सवालिया निशान उठाए है। रविवार सुबह10 बजे युवक ने करीब 6 मिनट 40 सेकेंड तक लाइव होकर बताया कि उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसलिए वह अग्रोहा अस्पताल में है। लेकिन अभी तक कोई ट्रीटमेंट शुरू नही हुआ है। सैंपल लिया गया है उसकी रिपोर्ट शाम तक आएगी। मुझे कोई दिक्कत नहीं है।

गांव में अफवाह फैला रहे है कि वह  भागकर गांव में आया है उसको कोरोना था। वह अढाई महीने से लगातार गाजियाबाद में रहा, फिलहाल उसको कोई दिक्कत नही है ना खांसी है, ना जुकाम, ना बुखार और ना ही गले में कोई खराश है। पत्नी को डाक्टर को दिखाना था इसलिए वह मजबूरी में घर आया था। उसकी हार्ट बीट, बीपी की रिपोर्ट सब सही है। वह गाजियाबाद में यूपी बोर्डर पर ही कमरे पर ही रहता था। युवक ने कहा कि उसकी मां, भाई व पत्नी हिसार में आइसोलेशन वार्ड में रखा है वहां हाथ धोने के लिए साबुन तक नही है। न ही कोई उनकी रिपोर्ट की जानकारी दी जा रही है।

चिकित्सकों ने आइसोलेशन में रखने की बजाए भेजा घर

फोन पर बातचीत में युवक ने बताया कि वह गांव काबरेल निवासी अपने साथी ट्रक चालक के साथ 23 अप्रैल को हिसार आया था। हिसार में वह कोरोना टैस्ट के लिए सीधे हिसार के नागरिक अस्पताल में पहुंचा। जांच के बाद चिकित्सकों ने आइसोलेशन में रखने की बजाए उसे सीधा घर भेज दिया। जिसके बाद वह अपने छोटे भाई के साथ बाइक पर गांव आ गया। युवक ने बताया कि इस दौरान वह हिसार कुम्हरान मोहल्ला में रिश्तेदार के अलावा गांव चूली बागड़ियान, दड़ौली, आदमपुर में कई जगहों पर गया। गांव में हुक्का पीने की बात को निराधार बताया।

युवक ने बताया कि शनिवार को सुबह सैंपल लेने के लिए उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज ले गए वहां रखने की बजाए गांव दड़ौली लेकर आए फिर शाम को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वापस उसको अग्रोहा ले गए। युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी गर्भवती है हिसार अस्पताल का स्टाफ सही ढंग से देखभाल नहीं कर रहा है और न ही वहां उन्हें कोई खाने-पीने की सुविधा मिल रही है।


Tags:    

Similar News