फसल बेचने के लिए मेरी फसल मेरा ब्योरा वेबसाइट पर कराएं पंजीकरण, ये है रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि
मुख्यमंत्री ने फसल खरीद को लेकर एक बार फिर किसानों से मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर जल्द से जल्द पंजीकरण कराने की अपील की। उन्होंने कहा कि जो किसान 19 अप्रैल तक फसल का पंजीकरण कराएंगे उन्हें फायदा मिलेगा। उसके बाद गैरपंजीकृत किसानों की फसल खरीद की जाएगी। गेहूं की तरह ही सरसों खरीद के उचित प्रबंध किए गए हैं।;
कोरोनावायरस के चलते इस समय प्रदेश के किसानों के चेहरे पर सबसे ज्यादा चिंताओं के बादल छाए हुए हैं। दरअसल फसल पकी हुई खेत में खड़ी है, अब मंडी तक पहुंचाना और बेचना बड़ी समस्या है। ऐसे में सीएम मनोहर लाल खट्टर ने ऐलान किया है कि इस साल दो हजार मंडियों में गेहूं की खरीद होगी, जो पिछले साल 477 मंडियों में हुई थी।
मुख्यमंत्री ने फसल खरीद को लेकर एक बार फिर किसानों से मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर जल्द से जल्द पंजीकरण कराने की अपील की। उन्होंने कहा कि जो किसान 19 अप्रैल तक फसल का पंजीकरण कराएंगे उन्हें फायदा मिलेगा। उसके बाद गैरपंजीकृत किसानों की फसल खरीद की जाएगी। गेहूं की तरह ही सरसों खरीद के उचित प्रबंध किए गए हैं।
पिछले साल सरसों के 67 खरीद केंद्रों के मुकाबले इस बार 140 खरीद केंद्र बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की चपेट में आने वाले लोगों से नफरत व सौतेला व्यवहार नहीं करें बल्कि उनके साथ में दूरी के साथ में उन्हें सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार करें।
सीएम ने राज्य के मंत्रिमंडल की ओर से सीएम, राज्यपाल, डिप्टी सीएम मंत्रीसमूह, राज्यमंत्रियों, डिप्टी स्पीकर, स्पीकर, सभी ने 51 करोड़ की राशि फंड में दी। मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया है कि राज्य में किसानों, मजदूरों, बीपीएल कार्डधारियों सभी का ख्याल रखा जाएगा। इसीलिए किसी भी तरह की चिंता की बात नहीं हैं।