फ़तेहाबाद के लघु सचिवालय में पार्षदों ने किया हंगामा

पार्षदों ने कहा शहर में सिर्फ़ सामाजिक संस्थाएं राशन बांट रही है और जिला प्रशासन इनके खाने के लिए कोई प्रबंध नहीं कर रहा है।;

Update: 2020-04-08 10:59 GMT

फ़तेहाबाद। फ़तेहाबाद के लघु सचिवालय में पार्षदों ने जमकर हंगामा किया है। शहर के वार्डों में ग़रीब लोगों को राशन न मिलने का आरोप लगाते हुए कई पार्षदों ने जिला प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया। पार्षदों ने कहा शहर में सिर्फ़ सामाजिक संस्थाएं राशन बांट रही है और जिला प्रशासन इनके खाने के लिए कोई प्रबंध नहीं कर रहा है। 

पार्षदों का कहना जब प्रशासनिक अधिकारियों से इस मामले में मिलते हैं तो अधिकारी उनसे बतमीजी करते हैं। वहीं हंगामे के बाद तमाम पार्षद डीसी कार्यालय के नीचे विरोध जताते हुए सड़क पर ही बैठ गए। एसडीएम संजय बिश्नोई पर भी पार्षदों ने गम्भीर आरोप लगाए हैं । इससे पहले भी पार्षद एसडीएम संजय बिशनोई पर मनमानी के आरोप लगा चुके हैं।  

Tags:    

Similar News