सीआरपीएफ ने कोरोना को लेकर बनाया स्पेशल गीत

गुरुग्राम स्थित सीआरपीएफ के बैंड ने कोरोना को लेकर एक स्पेशल सांग बनाया है। सीआरपीएफ की तरफ से रविवार को इसकी प्रस्तुति भी दी गई है।;

Update: 2020-04-05 12:06 GMT

हरिभूमि न्यूज। गुरुग्राम

कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहे देशवासियों को कुछ अच्छा महसूस करवाने के लिए अब सीआरपीएफ का बैंड आगे आया है। बैंड ने कोरोना वायरस को लेकर एक स्पेशल सांग बनाया है और उसकी प्रस्तुति भी दी है। सांग में देश के लोगों को घरों के भीतर रहने का आहवान किया है और हिम्मत बनाए रखने का संदेश दिया गया है। 

पिछले काफी दिन से बैंड इसकी रिहर्सल कर रहा था और अब इसे देश के लिए जारी किया है। बैँड का सांग सोशल मीडिया पर भी काफी पसंद किया जा रहा है और लोग इसे शेयर कर रहे हैं। बैंड के सदस्यों का कहना है कि उनकी देश के लिए ये एक छोटी सी कोशिश है। 


Tags:    

Similar News