झज्जर: दिल्ली पुलिस का जवान मिला कोरोना पॉजिटिव, पूरा गांव किया सील

झज्जर क्षेत्र के गांव सुलौधा निवासी दिल्ली पुलिस के जवान की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन ने पूरे गांव को सील कर दिया है।;

Update: 2020-04-24 14:02 GMT

झज्जर: क्षेत्र के गांव सुलौधा निवासी दिल्ली पुलिस के जवान की कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आने पर जवान को परिवार सहित आइसोलेट कर दिया गया है। वहीं पूरे गांव को सील करते हुए नाकाबंदी कर दी गई है। गांव में मुनादी करवा दी गई है कि कोई भी व्यक्ति न तो गांव से बाहर जाएगा और ना ही बाहर का कोई व्यक्ति गांव में प्रवेश कर सकेगा। गांव की सीमा के साथ लगते गांवों के ग्रामीणों को भी अलर्ट कर दिया गया है।

उधर, मामले की सूचना मिलने पर पूरा जिला प्रशासन अलर्ट हो गया। डीएसपी रणबीर सिंह, सदर थाना प्रभारी राजेश कुमार, तहसीलदार की टीम ने गांव का मुआयना किया और सरपंच से मामले से संबंधित जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश भी दिए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर एसडीओ भूदेव सिंह कुंडू को ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है। उधर, कोरोना पॉजिटिव की सूचना पर पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया और गांव की गलियां सुनसान हो गई।

दिल्ली के जहांगीरपुरी में एक अस्पताल में थी ड्यूटी

सरपंच जयभगवान से मिली जानकारी के अनुसार युवक दिल्ली पुलिस में कार्यरत था और उसकी ड्यूटी दिल्ली के जहांगीरपुरी के एक अस्पताल में थी। उन्होंने बताया कि युवक के परिवार में माता-पिता सहित एक करीब डेढ़ साल की बेटी और पत्नी है। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार शाम को वह घर पर आया था और शुक्रवार सुबह स्वास्थ्य विभाग की टीम उसे लेकर गई है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी वह चार-पांच दिन पहले भी गांव में आया था।



गांव में करवाई मुनादी: सरंपच जयभगवान ने बताया कि पूरे गांव में मुनादी करवा दी गई है। सभी ग्रामीणों को बताया गया है कि गांव से बाहर जाने की मनाई है और ना ही कोई बाहरी व्यक्ति गांव में आ सकता है। उन्होंने बताया कि पूरे गांव और खास तौर पर उक्त युवक के घर के आसपास क्षेत्र के सभी लोगों की जांच करवाने की बात अधिकारियों से कही गई है।

पुलिस ने गांव में लगाए आठ नाके : डीएसपी मुख्यालय रणबीर सिंह ने बताया कि पूरे गांव को सील कर दिया गया है। पूरे गांव में आठ नाके लगाए गए है और पुलिस की पीसीआर और राइडर भी गांव में निरंतर गश्त करेंगी। उन्होंने बताया कि गांव में किसी भी व्यक्ति के आने जाने पर पूर्णतया पाबंदी रहेगी। वहीं पुलिस के जवानों को भी ड्यूटी के दौरान आवश्यक सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए है।

Tags:    

Similar News