Liquor smuggling case : राणा की गिरफ्तारी पर पहली बार बोले उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, अभी दोषी बताना ठीक नहीं
हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला(Dushyant Chautala) ने कहा अभी राणा का मामला स्पेशल इंक्वायरी टीम के पास है, इसीलिए इसमें वह कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। राणा को अभी से ही दोषी बना देना ठीक नहीं है। वहीं उन्होंने विपक्ष के नेता व पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर भी निशाना साधा।;
चंडीगढ़। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister of Haryana) और जजपा नेता दुष्यंत चौटाला ने पूर्व विधायक अपनी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राणा की गिरफ्तारी मामले में पहली बार खुलकर कहा कि अभी राणा का मामला स्पेशल इंक्वायरी (Special inquiry) टीम के पास है, इसीलिए इसमें वह कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। दुष्यंत चौटाला ने पूर्व विधायक राणा और किसी भी शराब तस्कर को संरक्षण देने के आरोपों का खंडन किया है।
शुक्रवार की शाम को चंडीगढ़ में मीडिया से बातचीत करते हुए एक सवाल के जवाब में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पूर्व विधायक सत्येंद्र राणा (Former MLA Satyendra Rana) का नाम के एक अन्य आरोपी द्वारा लिया गया है। राणा को अभी से ही दोषी बना देना ठीक नहीं है। उसके रिमांड के बाद में यह अदालत पर निर्भर करेगा कि उन पर लगाए गए आरोपों में कितना दम है। दुष्यंत चौटाला ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 2016 से यह गोदाम बंद पड़ा था और खुद पूर्व विधायक राणा ने चोरी का मामला दर्ज कराया था। अब इस मामले में दूसरे आरोपित द्वारा पूर्व विधायक का नाम लिया जाना अथवा अन्य बातों का जवाब इंक्वायरी टीम द्वारा जांच पूरी कर लिए जाने के बाद ही सामने आएगा।।
राणा की गिरफ्तारी पर डीजीपी से हुई थी बात
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अपनी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक राणा की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि इस बारे में अगले दिन सुबह जानकारी मिलने के बाद में उन्होंने प्रदेश के डीजीपी से बातचीत कर पूरे मामले की जानकारी ली थी। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इसके पहले उनके पास इस संबंध में कोई जानकारी नहीं थी।
आबकारी का सख्त कानून हमने बनाया
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि आबकारी को लेकर सख्त कानून हमने ही बनाया है। इसका पालन कराना भी सरकार का काम है कुछ लोग मेरे ऊपर संरक्षण देने का आरोप लगा रहे हैं लेकिन इस तरह के आरोप गलत है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पहले लोग ठेके बंद कराना चाहते थे और बाद में कालाबाजारी व तस्करी को लेकर सरकार वह हमें कोसने लगे। दुष्यंत चौटाला ने साफ कर दिया है कि स्पेशल इंक्वायरी टीम इस मामले में दोषियों को छोड़ने वाली नहीं है भले ही मामले में आबकारी पुलिस या अन्य कोई अफसर शामिल क्यों ना हो??
पूर्व सीएम पर साधा निशाना
दुष्यंत अपनी पार्टी के उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक को शराब तस्करी के मामले में बचाव करते नजर आए। दुष्यंत चौटाला ने वर्तमान में नेता विपक्ष व पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर हमला बोलते हुए कहा कि काफी लोगों के विरुद्ध मामले लंबित हैं। उनके विरुद्ध एफआइआर भी दर्ज हैं कोर्ट में केस चल रहे हैं। इसी तरह से उन्होंने अपने चाचा का बिना नाम लिए कहा कि उनके विरुद्ध भी कई मामले लंबित हैं लेकिन किसी को इस प्रकार से दोषी नहीं कहा जा सकता। दुष्यंत ने सफाई देते हुए कहा कि अगर खामियां पाई जाएंगी तो स्पेशल इंक्वायरी टीम और कानून अपना काम करेगा।