भक्त प्रह्लाद बनकर होली में कूदा अधेड़, जलकर हुई मौत

हरियाणा के कैथल में एक युवक ने खुद को प्रहलाद भक्त बताकर होलिका दहन में कूद गया। जिसके कारण जिंदा जलकर उनकी मौत हो गई।;

Update: 2020-03-11 11:17 GMT

हरियाणा के कैथल में शराब की नशा ने एक युवक की जान ले लीं। दरअसल कैथल के पिलानी गांव में देवी राम होलिका दहन की कहानी सुनकर काफी प्रभावित हो गया। जिसे खुद को भक्त प्रहलाद समझकर होलिका दहन में कूद गया। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक कैथल के पिलानी निवासी देवी राम होलिका दहन के दिन शराब के नशे में धुत पड़ा हुआ था। शराब का नशा इतना चढ़ा हुआ था कि उसे आग की लहर भी दिखाई नहीं दिया। मृतक देवी राम शराब के नशे में होलिका दहन के सामने आया और कहा कि वह प्रहलाद है और अग्नि उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती है।

वहां मौजूद लोगों ने मृतक को होलिका दहन में जाने से रोका , लेकिन वह किसी की एक नहीं सुनी। वह होलिका दहन में कूद पड़ा। जिससे वह काफी बुरी तरह से झुलस गया। हालांकि गांव वालों ने मौके पर उसे बाहर निकाला, लेकिन तबतक काफी ज्यादा जल चुका था।

आनन- फानन में गांव वालों ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।   

Tags:    

Similar News