Jind : आठ साल की बच्ची बंदरों के डर से नहर में कूदी, मौत
शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में गायब आठ साल की बच्ची नैना बदरों से बचने के लिए नहर (Canal) में कूद गई थी, जिस कारण उसकी मौत हो गई। रविवार सुबह पुलिस को पता चला कि बच्ची नहर में कूदी है तो शहर थाना प्रभारी ने पुलिस कर्मियों के साथ नहर में सर्च अभियान चलाकर बच्ची का शव बरामद किया।;
जींद। शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुई बालिका बंदरों (monkeys) के डर से हांसी ब्रांच नहर(Hansi Branch Canal) में कूद गई थी। रविवार को पुलिस ने लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बालिका के शव (Dead body) को नहर से बाहर निकाला।शहर थाना पुलिस (police) ने मृतका के शव का सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम (Postmortem) करवा परिजनों को सौंप दिया। मीट मार्केट निवासी श्यामा की आठ वर्षीय बेटी नैना शनिवार दोपहर को खेलते समय हांसी ब्रांच नहर के पास से गायब हो गई।
देर शाम तक बेटी के दिखाई न देने पर आसपास तलाशा गया लेकिन नैना का कोई सुराग नहीं लगा। जिसकी शिकायत शहर थाना पुलिस को दी गई। बालिका के गायब होने से हड़कंप मच गया। मध्य रात्रि तक पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से बालिका को तलाशा लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। रविवार सुबह नैना के साथ खेल रहे बच्चों से पूछताछ की गई तो बच्चों ने बताया कि जिस समय वह नहर पर खेल रहे थे, उस दौरान बंदरों की टोली वहां पर आ गई और उन पर हमला कर दिया। बचाव में नैना हांसी ब्रांच नहर में कूद गई। जिस पर पुलिस तथा स्थानीय लोगों ने हांसी ब्रांच नहर में तलाशी अभियान चलाया और दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद घटना स्थल से लगभग तीन एकड़ दूर बालिका के शव को ढूंढ निकाला। पुलिस ने सामान्य अस्पताल में मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।
बंदरों ने एक बच्चे को भी काटा, डर के मारे नहीं बताया किसी को
जिस समय बंदरों ने खेल रहे बच्चों पर हमला किया तो उस दौरान चार-पांच बच्चे खेल रहे थे। यहां तक की आशू नाम के बच्चे को बंदरों ने काट खाया। जिसे देख कर नैना नहर की तरफ कूद गई जबकि अन्य बच्चे अपने घरों की तरफ भाग खड़े हुए। परिजनों ने नैना के साथ खेलने वाले बच्चों से पूछताछ की लेकिन वे इतने डरे हुए थे कि नैना के नहर में कूदने की बात नहीं बता पा रहे थे। यहां तक की बच्चों ने नैना को लेकर किसी के साथ जाने की बात कह कर भी गुमराह करने की कोशिश की। रविवार सुबह उन्हीं बच्चों में से एक बच्चे ने बताया कि नैना हांसी ब्रांच नहर में बचने के लिए कूद गई थी।