विधायक के कहने पर भी नगर निगम ने गंदे पानी की समस्या का नहीं किया निस्तारण, खुद पानी में उतर गए एमएलए

हरियाणा के फरीदाबाद में लगातार तीन सालों से जलभराव की समस्या से जूझ रहे गोंछी, जीवन नगर पार्ट 2 इलाके में आज विधायक नीरज शर्मा ने प्रशासनिक अधिकारियों से बार-बार गुहार के बावजूद काम न होने पर विधायक नीरज शर्मा स्वयं उस गंदे पानी से गुजरे तो उनके पीछे लोगों का काफिला चल पड़ा।;

Update: 2020-06-01 02:59 GMT

हरियाणा के फरीदाबाद में लगातार तीन सालों से जलभराव की समस्या से जूझ रहे गोंछी, जीवन नगर पार्ट 2 इलाके में आज विधायक नीरज शर्मा ने प्रशासनिक अधिकारियों से बार-बार गुहार के बावजूद काम न होने पर विधायक नीरज शर्मा स्वयं उस गंदे पानी से गुजरे तो उनके पीछे लोगों का काफिला चल पड़ा।

पानी इतना पुराना था कि उस का रंग हरा हो गया था। इस पानी कि समस्या पर बना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो क्षेत्रीय विधायक नीरज शर्मा आज सुबह वहां जा पहुंचे और लोगों की समस्या सुनी। महिलाओं में निगम प्रशासन और स्थानीय पार्षद ललिता यादव के प्रति बेहद आक्रोश था।

महिलाओं का कहना था कि वह लोग मकान खरीद कर यहां रह रहे हैं। टैक्स देते हैं, रजिस्ट्री के पैसे दिए हैं इसके बावजूद उनके इलाके मैं सड़कें नहीं बन पा रही हैं। इसके बाद नीरज शर्मा उसी पानी से गुजरते हुए बल्लभगढ़-सोहना रोड पर पहुंचे और वहां धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया जैसे ही विधायक के धरने की खबर स्थानीय लोगों को मिली आसपास के इलाकों से सैकड़ों की तादाद में लोग मौके पर जा पहुंचे और बाकायदा दरी बिछाकर तंबू लगाकर प्रदर्शन शुरू हो गया। विधायक नीरज शर्मा ने इस मौके पर स्वयं झांझ व मंजीरे बजाए।

धरने की सूचना मिलते ही थाना मुजेसर पुलिस व संजय कालोनी चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा विधायक व लोगों को समझाना शुरू कर दिया, लेकिन वह नहीं माने। लगभग 3 घंटे चले प्रदर्शन के बाद नगर निगम फरीदाबाद के एसडीओ करतार सिंह दलाल और अमित वहां पहुंचे और अगले 24 घंटे में जल निकासी का कार्य शुरू कराने का आश्वासन विधायक व स्थानीय निवासियों को दिया।

इसके बाद लोगों ने धरना हटा दिया और रोड़ को खोल दिया। रोड़ जाम के दौरान वाहनों को डायवर्ट कर दूसरे रूट से निकाला गया। विधायक नीरज शर्मा के साथ राम मेहर प्रधान, रामवीर यादव, संजय, राहुल शर्मा, विपिन गुप्ता व टीम पंडित के सदस्य मौजूद थे।

Tags:    

Similar News