प्लाइवुड फैक्टरी में आग लगने से लाखों रुपये की प्लाई व मशीनरी जलकर खाक

यमुनानगर शहर के खजूरी रोड स्थित प्लाइवुड फैक्टरी में बीती रात अज्ञात कारणांे के चलते आग लग गई। दमकल विभाग की तीन गाडि़यों ने मौके पर पहुंचकर करीब दो घंटे की मशक्त के बाद आग पर काबू पाया। मगर तब तक आग लगने से फैक्टरी में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।;

Update: 2020-02-09 02:43 GMT

यमुनानगर शहर के खजूरी रोड स्थित प्लाइवुड फैक्टरी में बीती रात अज्ञात कारणांे के चलते आग लग गई। दमकल विभाग की तीन गाडि़यों ने मौके पर पहुंचकर करीब दो घंटे की मशक्त के बाद आग पर काबू पाया। मगर तब तक आग लगने से फैक्टरी में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।

जानकारी के अनुसार फैक्टरी मालिक मनीष ने बताया कि उसकी खजूरी रोड़ पर एवरग्रीन नाम से प्लाइवुड फैक्टरी है। रात को वह फैक्टरी से काम खत्म करके घर चला गया था। रात करीब तीन बजे उसके पास फोन आया कि फैक्टरी में आग लग गई है।

सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचा। उन्होंने फैक्टरी मे काम करने वाले कर्मियों के साथ मिलकर अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया। मगर आग तेजी से फैलने लगी। उन्होंने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाडि़यां मौके पर पहुंची।

तीनों गाडियों ने करीब दो घंटे की मशक्त के बाद आग पर काबू पाया। फैक्टरी मालिक ने बताया कि आग लगने से उनको लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। उधर, दमकल विभाग के अधिकारी प्रमोद का कहना है कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। मगर आशंका जताई जा रही है शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है।

Tags:    

Similar News