मास्क लगाकर दूल्हे के साथ पहुंचे चार बाराती और हो गया चट मंगनी पट ब्याह
जींद में गुरुवार को एक अनोखी शादी हुई। दूल्हा-दुल्हन दोनों ने मास्क लगाकर ही सात फेरे लिए वहीं पंडित जी ने मंत्रोउच्चारण मास्क लगाकर ही किया।;
जींद। जींद में गुरुवार को एक अनोखी शादी हुई। शादी में वर और वधू पक्ष से कुल दस लोग ही मौजूद थे और वो भी सभी मास्क में। दूल्हा-दुल्हन दोनों ने मास्क लगाकर ही सात फेरे लिए वहीं पंडित जी ने मंत्रोउच्चारण मास्क लगाकर ही किया। गुरुग्राम के पंचगांव से दूल्हा राहुल अपने दादा, मामा, भाई और बहन के साथ तीन गाडियों में सरकार होकर जींद शादी करने पहुंचे थे। दोनों तरफ के कुल दस लोगों की मौजूदगी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दो घंटे में पूरा विवाह समारोह निपट गया।
लॉकडाउन के बीच हुई इस शादी के लिए दूल्हे ने जहां जींद आने के लिए ऑनलाइन परमिट लिया था वहीं दुल्हन तन्नू भी काफी खुश नजर आई। दूल्हे राहुल ने कहा कि लॉकडाउन से पहले ही दोनों परिवारों ने रजामंदी से ये रिश्ता तय किया था लेकिन अब देश में हालात कैसे हैं सभी को पता है ही। ऐसे में परिवार के सामने दो ऑप्प्शन थे एक तो शादी इस तरह की जाए या आगे के लिए टाल दी जाए। मुझे परिवार का यह पहला वाला आइडिया पसंद आया और आज इस तरह शादी करके खुश हैं। ये एक मैसेज भी है कि बिना तामझाम के सादे समारोह में भी हम समारोह कर सकते हैं।
राहुल का सीसीटीवी का कारोबार है वहीं तनू सिलाई कढाई के हुनर में पारंगत है। तनू ने कहा कि अब समय है इसलिए वह मास्क सिलकर अपना योगदान देगी। लडकी के पिता रामचंद्र जांगडा ने कहा कि मालिक जैसा चाहता है सभी को उसी में खुश रहना चाहिए। हमारे गुरु परमसंत हुजूर कंवर साहेब महाराज द्वारा भी कोरोना आपदा में आश्रम की तरफ से लगातार जनहित में मदद की जा रही है वहीं हम सब भी उनके दिखाए रास्ते पर चल रहे हैं। बहुत सादे समारोह में बेटी की शादी हो गई है इसकी बहुत खुशी है।