प्रदेशभर में आज से खुले सरकारी कार्यालय, लोगों के नहीं होंगे कोई कार्य

हरियाणा के रोहतक में लॉकडाउन के 31वें दिन मंगलवार को कुछ सरकारी कार्यालयों को खोलने की तैयारी कर ली है। लेकिन फिलहाल यहां कार्यालयों में आम जनता के काम नहीं होंगे। लॉक डाउन पूरी तरह खुलने तक विभागीय काम ही निपटाएं जाएंगे।;

Update: 2020-04-22 07:06 GMT

हरियाणा के रोहतक में लॉकडाउन के 31वें दिन मंगलवार को कुछ सरकारी कार्यालयों को खोलने की तैयारी कर ली है। लेकिन फिलहाल यहां कार्यालयों में आम जनता के काम नहीं होंगे। लॉक डाउन पूरी तरह खुलने तक विभागीय काम ही निपटाएं जाएंगे।

मार्च से ही सरकारी कार्यालय बंद हैं और सभी तरह के काम अटके हुए हैं। वित्तवर्ष भी आगे बढ़ गया है, इसलिए ये काम निपटाने पर ध्यान दिया जाएगा। मंगलवार से जो सरकारी कार्यालय खोले जाएंगे, उनमें रोस्टर सिसटम होगा। ग्रुप सी और डी के 35 प्रतिशत कर्मचारी ही काम करने आएंगे।

रोस्टर सिस्टम होगा

जो सरकारी कार्यालय खोले जाएंगे, उनमें ए और बी क्लास के सभी अधिकारी आएंगे। इसके अलावा क्लर्क और सहायकों को रोस्टर सिस्टम से आना होगा। यानी किसी कार्यालय में ग्रुप सी और डी के 6 कर्मचारी हैं तो एक दिन में 2 ही कर्मचारी आएंगे। उससे अगरे दिन दो और दो कर्मचारी तीसरे दिन। इससे कर्मचारियों पर काम का दबाव भी नहीं होगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी होगा। 

इस तरह के कार्यालय खुलेंगे

जन स्वास्थ्य विभाग, बी एंड आर, इरीगेशन, नगर निगम के अलग-अलग कार्यालय समेत कई कार्यालयों को खोलने की तैयारी की जा रही है। आयकर विभाग और जीएसटी सेंटर के अंडर हैं तो इस बारे में अभी कुछ नहीं बताया जा रहा।

ई-दिशा केंद्र, सीएससी नहीं खुलेंगे

यह जानना भी जरूरी है कि ई-दिशा केंद्र और कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) नहीं खुलेंंगे। फिलहाल लॉकडाउन है और आम लोगों को घरों से निकलने की इजाजत नहीं दी जा रही।


Tags:    

Similar News