दादी व दो पोतों ने गलती से कीटनाशक के डिब्बे से पिया पानी, पोते की मौत
जींद जिले के गांव लुदाना में दादी व दो पोतों ने गलती से कीटनाशक के डिब्बे में पानी पी लिया जिसमें एक पोते की मौत हो गई जबकि दादी तथा दूसरे पोते को पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है।;
जींद । गांव लुदाना खेतों में गेहूं की बालियां चुगने गए दादी व दो पोतों ने प्यास लगने पर कीटनाशक के डिब्बे से पानी पी लिया जिससे एक पोते की मौत हो गई जबकि दादी व दूसरे पोते को गंभीर हालत में पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है।
गांव लुदाना निवासी वेदपाल की पत्नी संतरा ( 60) अपने पोते सागर (10) तथा रोहित ( 8) के साथ खेतों से बुधवार को गेहूं की बालियां चुगने गई थी दोपहर बाद संतरा ने प्यास लगने पर अपने दोनों पोतों से पानी लाने के लिए कहा जिस पर दोनों मासूम नजदीकी टेबल पर पानी लेने चले गए कोई बर्तन वगैरह ना मिलने पर उन्होंने नजदीक पड़ी कीटनाशक की खाली बोतल को उठा लिया फिर उसमें ट्यूबवेल से पानी भर लिया पहले दादी संतरा ने पानी पिया फिर रोहित ने तथा बाद में सागर ने पानी पिया। बुधवार देर शाम को घर लौटने पर तीनों की हालात खराब हो गई जिस पर उन्हें सामान्य अस्पताल लाया गया जहां देर रात चिकित्सकों ने सागर 10 को मृत घोषित कर दिया।
वहीं संतरा तथा मृतक के छोटे भाई रोहित की गंभीर हालात देख पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। पिल्लूखेड़ा खेड़ा थाना के जांच अधिकारी राममेहर सिंह ने बताया कि तीनों ने गलती से कीटनाशक के डिब्बे में पानी पी लिया था जिसमें एक बालक की मौत हो गई