Gurmeet Singh : कोरोना वायरस से मां को बचाने के लिए गुरमीत राम रहीम ने लिखी चिट्ठी!

डेरा सच्चा सौदा के संत और जेल में सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम सिंह (Gurmeet Ram Rahim Singh) की जेल से लिखी एक चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस चिट्ठी में गुरमीत राम रहीम सिंह ने अपनी मां को कोरोना वायरस से बचाव के लिए टिप्स दिए हैं।;

Update: 2020-05-13 16:05 GMT

रोहतक। सुनारिया जेल में सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम सिंह की एक चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ये चिट्ठी अगर असली तो इस पत्र में गुरमीत राम रहीम सिंह ने अपनी मां को कोरोना से बचाव के लिए डाइट के टिप्स दिए हैं। राम रहीम सिंह ने अपनी मां को ये टिप्स दिए हैं।

1. वो सुबह शाम कम से कम 15-15 मिनट तक मालिक के नाम के साथ प्राणायाम जरूर करें।

2. साबुन पर हथेली से झाग बनाकर, एक से दूसरी हथेली पर खुजली करें और नाखून को भी पूरी तरह साफ करें।

3. घरेलू प्रोटीन, जैसे चने, पनीर, दही, दूध, छाछ, दालें, पिस्ता आदि व विटामिन सी जैसे नींबू, संतरा, किन्नू, मौसमी और आंवला इत्यादी जरूर लें।

4. तुलसी, नीम के चार चार पत्ते, गिलोय की टहनी या पत्ते एक ग्राम, लौंग इलायची दो-दो, हल्दी, मुलहठी, आजवाइन, सौंठ, सब एक एक चुटकी, जीरा पांच ग्राम, तीन सौ ग्राम पानी में डालकर तब तक उबालें जब तक ये डेढ सौ ग्राम ना रह जाए। अब इसे चाय की तरह धीरे धीरे पीएं। थोड गुड या शहद भी इसमें डाल सकते हैं।

अब ये चिट्ठी असली है या नकली ये तो डेरा सच्चा सौदा या गुरमीत राम रहीम सिंह बता सकते हैं। फिलहाल उनकी तरफ से इस तरह का कोई बयान तो आया नहीं है इसलिए इसे फर्जी ही माना जा रहा है। इसलिए उनके जो कथित टिप्स इसमें दिए हुए हैं उनको प्रयोग करने से पहले किसी विशेषज्ञ से जांचकर ही प्रयोग में लाएं। 

Tags:    

Similar News