Haryana Assembly Election : भाजपा पर राव इंद्रजीत का दबाव नहीं आया काम, बेटी आरती राव को नहीं दिया रेवाड़ी से टिकट

हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने बचे हुए 12 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई है। केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत की बेटी आरती राव को टिकट नहीं दिया गया है। गुरुग्राम विधायक का भी पत्ता काटकर सुधीर सिंगला को मैदान में उतारा गया है।;

Update: 2019-10-03 02:40 GMT

भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों की घोषणा में परिवारवाद को जगह नहीं दी है। सांसद-मंत्रियों के परिजनों को टिकट नहीं दी गई है। राव इंद्रजीत का भी भाजपा पर दवाब काम नहीं आया। राव इंद्रजीत की बेटी आरती राव को रेवाड़ी, कोसली सहित किसी भी विधानसभा से टिकट नहीं दिया गया है। आरती राव के बजाए रेवाड़ी से सुनील मुसेपुर पर भरोसा जताया है। इसके अलावा कोसली से लक्ष्मण यादव को टिकट दिया गया है।

दूसरी तरफ राव इंद्रजीत के नजदीकी गुरुग्राम विधायक उमेश अग्रवाल का भी टिकट काट दिया गया है। गुरुग्राम विधायक का भी पत्ता काटकर सुधीर सिंगला को मैदान में उतारा गया है। जबकि विधायक उमेश अग्रवाल ने लिस्ट जारी होने से ठीक पहले 2 अक्टूबर की शाम को महा सम्मेलन का आयोजन किया था। जिसके जरिए शक्ति प्रदर्शन भी किया गया था।

पीडब्ल्यूडी मंत्री राव नरबीर खाली हाथ

प्रदेश सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री राव नरबीर का भी पत्ता काट दिया गया है। भाजपा ने उन्हें कहीं से टिकट नहीं दिया गया है। जबकि पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि भाजपा उन्हें रेवाड़ी, कोसली और गुरुग्राम में से किसी एक सीट पर उतार सकती है। जानकारी के मुताबिक फर्जी डिग्री का मामला न्यायालय में लंबित होने के बाद उनका टिकट काटा गया है। आरटीआई एक्टिविस्ट हरिंद्र ढ़ींगरा लगातार उनके खिलाफ अभियान छेड़े हुए थे। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News