हरियाणा का बजट सत्र 17 फरवरी से होगा शुरू, बैठक में लिया गया फैसला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हरियाणा सीएम के अलावा बैठक में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, गृहमंत्री अनिल विज सहित सभी मंत्री मौजूद थे।;
हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 17 फरवरी से शुरू होगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कैबिनेट की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह संकेत दिये हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक तीन का प्री बजट सेशन होगा। इस बजट सेशन में बजट के लिए सुझाव लिए जाएंगे। इसके बाद सीएम मनोहर लाल खट्टर राज्य विधानसभा का बजट पेश करेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हरियाणा सीएम के अलावा बैठक में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, गृहमंत्री अनिल विज सहित सभी मंत्री मौजूद थे। बैठक में निर्यण लिया गया है कि प्रदेश में सभी विभागों में ट्रांसफर ऑनलाइन होंगे।
कैबिनेट ने तय किया कि राज्य का बजट सत्र 17 फ़रवरी से शुरू होगा। बजट सत्र के पहले तीन दिन विधायकों से अलग-अलग विभाग प्री बजट सलाह लेंगे।