Haryana Education Minister Kanwarpal ने कहा सोशल मीडिया पर बयानों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया तो होगी कार्रवाई

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल(Kanwarpal) ने सोशल मीडिया पर उनके बयानों को गलत रुप से प्रसारित करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा ऐसे लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आए तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उन्होंने कहा यदि कोई स्कूल निर्देशों की पालना नहीं करेगा तो शिकायत मिलने पर उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।;

Update: 2020-05-19 13:33 GMT

यमुनानगर। हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल(Education Minister Kanwarpal) ने कहा कि कुछ लोग फेसबुक व व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया पर उनके बयानों को तोड़ मरोड़ कर प्रसारित कर रहे हैं। यदि ऐसे लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आए तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई (legal action) की जाएगी। उन्होंने ऐसे लोगों को चेताया कि यदि उन्होंने उनके खिलाफ सोशल मीडिया(social media) पर की गई गलत टिप्पणियों हटाकर माफी नहीं मांगी को कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने मंगलवार को जगाधरी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए प्रदेश में लॉकडाउन लगाया गया है। जिसका चौथा चरण आरंभ हो चुका है। इस लॉकडाउन में विद्यार्थियों के हित को देखते हुए सुरक्षा एवं बचाव के दृष्टिगत प्रदेश के सभी स्कूल बंद किए हुए हैं। इस आपदा के समय राज्य सरकार विद्यार्थियों की पढ़ाई चालू रखने के लिए ऑनलाइन जैसे माध्यम अपना रही है। जिसके कारण हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी प्राइवेट स्कूलों को निर्देश दिए थे कि वह ट्यूशन फीस के अलावा वाहन चार्ज, कंप्यूटर फीस, भवन फंड समेत अन्य कुछ फंड विद्यार्थियों से ना वसूलें। इस दौरान यह भी निर्देश दिए गए थे कि यदि कोई स्कूल निर्देशों की पालना नहीं करेगा तो शिकायत मिलने पर उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि कि उन्होंने कभी भी यह बयान नहीं दिया कि चाहे कुछ भी कर लो स्कूल की फीस तो देनी ही पड़ेगी। 


Tags:    

Similar News