Haryana Government जुलाई माह से स्कूल खोलने की तैयारी में, केंद्र से मांगी अनुमति
प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गृह मंत्रालय से जुलाई माह से स्कूल खोलने की इजाजत मांगी है। वहीं हरियाणा शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों की छात्र संख्या का डाटा मांगा है।;
केंद्र सरकार (Central government) द्वारा लॉकडाउन 5.0 की गाइडलाइंस जारी होने के बाद हरियाणा सरकार जुलाई महीने से प्रदेश में स्कूल खोलने की तैयारी में है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Chief Minister Manohar Lal Khattar) ने गृह मंत्रालय से जुलाई माह से स्कूल खोलने की सलाह मांगी है। हरियाणा शिक्षा विभाग ने इसको लेकर एक प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा है। शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि केंद्र को हरियाणा में स्कूल खोलने की प्लानिंग से अवगत करवाया गया है।
बता दें कि केंद्र की ओर से दूसरे चरण में स्कूलों और कॉलेजों सहित शिक्षण संस्थानों को राज्यों की सलाह से जुलाई में खोलने का फैसला लिया जाएगा। इस बीच ये संस्थान के स्तर पर अभिभावकों और अन्य संबंधित पक्षों के साथ इस विषय पर चर्चा करेंगे। दिशा-निर्देश में कहा गया है कि फीडबैक के आधार पर इन संस्थाओं को जुलाई में खोलने का फैसला लिया जाएगा।
सरकारी स्कूलों की छात्र संख्या का डाटा मांगा
हरियाणा शिक्षा विभाग में प्रदेश के सरकारी स्कूलों की छात्र संख्या का डाटा मांगा है। जिसमें 6 मार्च 2020 के अनुसार छात्र संख्या और 6 जून 2020 के अनुसार छात्र संख्या का आंकड़ा क्लास वाइज और स्कूल वाइज तैयार करना होगा।शिक्षा विभाग ने पहली से पांचवी, छठी से आठवीं के साथ-साथ नौवीं, दसवीं और बारहवीं कक्षा का डाटा तैयार करने को कहा है जिसमें छात्र स्थिति बतानी होगी कि इन 3 माह में छात्र संख्या पहले कितनी थी और अब इतनी हो गई है।