किसानों को लेकर बड़ा फैसला करने जा रही है खट्टर सरकार
अपनी मांगों को लेकर कैथल में किसानों ने गन्ना मिल व सरकार के खिलाफ शातिपूर्वक प्रदर्शन किया तो उन पर मुकदमें दर्ज किए गए। जिसकी भारतीय किसान संघ ने कड़ी भर्त्सना करते हुए किसानों पर दर्ज मुकदमें वापिस किए जाने की मांग की।;
रोहतक. कैथल में किसानों पर दर्ज मुकदमें वापिस लेने के लिए भारतीय किसान संघ की ईकाई बराड़ा की ओर से सरकार के नाम एसडीएम बराड़ा को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में सरकार से मांग की गई। कि भारतीय किसान संघ पिछले तीन महीने से गन्ने के रेट को बढ़़ाने के लिए मांग कर रहा हैं लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही।
अपनी मांगों को लेकर कैथल में किसानों ने गन्ना मिल व सरकार के खिलाफ शातिपूर्वक प्रदर्शन किया तो उन पर मुकदमें दर्ज किए गए। जिसकी भारतीय किसान संघ ने कड़ी भर्त्सना करते हुए किसानों पर दर्ज मुकदमें वापिस किए जाने की मांग की।