हरिभूमि स्पेशलः संकट में यूके में उत्साह बढ़ा रहीं हरियाणा की किरण

लॉकडाउन में परदेश में रहने वाले भारतीय अपने स्वजनों की कुशलक्षेम लेने के लिए प्रतिदिन फोन कर हालचाल जान रहे हैं और कारोना से बचाव व रोकथाम के लिए घर में रहने की सलाह दे रहे हैं।;

Update: 2020-04-19 08:38 GMT

बहादुरगढ़। लॉकडाउन में स्वजनों की कुशलक्षेम लेने के साथ परदेश में रह रहे भारतीय भी प्रतिदिन फोन कर बहादुरगढ़ का हालचाल जान रहे हैं। कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम के लिए विदेशों में रह रहे हरियाणावासी स्वजनों को घर में रहने की सलाह दे रहे हैं। उनका कहना है कि पुलिसकर्मियों व चिकित्सकों पर हमले व दुर्व्यवहार से उन्हें भारतीय होने के नाते दुख पहुंचता है।

यूके में भारत के नाम को चार चांद लगा रही डॉ. किरण गुलिया शहर के मॉडल टाउन में रहने वाले अपने परिजनों के नियमित संपर्क में हैं। हरिभूमि प्रतिनिधि रवींद्र राठी से बातचीत में डा. किरण गुलिया ने कहा कि इस विपत्ति की घड़ी में काम कर रहे कोरोना योद्धाओं को हम सबको सम्मान देने की जरूरत है। उनके अनुसार डॉक्टर, नर्स, पुलिस प्रशासन, सामाजिक एवं स्वयंसेवी संगठन दिन-रात हम सबके लिए अपने परिवार को छोड़ लगे हुए हैं। ऐसे में हमारा भी कर्तव्य बनता है, हम उन्हें सम्मान दे। साथ ही उनका ख्याल रखे। उन्होंने कहा कि डॉक्टर, नर्स एवं पुलिस पर हमला करना एक अमानवीय कार्य है।

किरण ने कहा कि संपूर्ण विश्व में आज कोरोना महामारी ने तांडव मचा रखा है। अमेरिका जैसे शक्तिशाली देश में रोज दो हजार से ऊपर लोग मर रहे हैं। उन्होंने मध्य प्रदेश के इंदौर, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर और बिहार के मधुबनी व मुंगेर जैसे इलाकों में होने वाली इन घटनाओं की निंदा करते हुए कहा कि देशवासियों की सेवा कर रहे कोरोना योद्धाओं पर हमला करना हर प्रकार से पाप है। देशद्रोही लोग उन पर हमले कर रहे हैं, जिनकी पूजा की जानी चाहिए। किरण ने बताया कि वह ई-पेपर से हरियाणा व भारत की खबरों को पढ़ती हैं। उनका कहना है कि भारत सरकार की सूझबूझ से काफी हद तक कोरोना पर नियंत्रण पाने में सफलता मिली है।

Tags:    

Similar News