Live हरियाणा रेवाड़ी चुनाव परिणाम 2019 : रेवाड़ी में वोटों की गिनती शुरू, थोड़ी देर में आएगा पहला रुझान- Haryana Rewari Election Result 2019 Live Voting Counting

Haryana Rewari Election Result 2019 Live : हरियाणा विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती (Haryana Voting Counting) शुरू हो गई है, रेवाड़ी से रुझान आना आना शुरू हो गए हैं।;

Update: 2019-10-24 02:21 GMT

Haryana Rewari Election Result 2019 Live Voting Counting : रेवाड़ी मतदाताओं की उंगली के इशारे पर तीन दिन पहले बंद हुई 41 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला थोड़ी ही देर में आएगा। ईवीएम की गति बढ़ने के साथ पिछले 60 घंटे से हार-जीत के गणित में उलझे उम्मीदवार व समर्थकों का इंतजार अब खत्म हो गया है। उम्मीदवार की भाग्य विधाता ईवीएम जिसके साथ कदमताल करेगी, उसी के सिर जीत का ताज सजेगा। जिले की रेवाड़ी, कोसली व बावल की तीन सीटों के लिए 41 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। जिनमें रेवाड़ी व कोसली से 15-15 तथा बावल से 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

रेवाड़ी 7वां राउंड

कांग्रेस 18201 से आगे

भाजपा 14441 से आगे

आजाद सन्नी 9744

आजाद रणधीर 11260

कांग्रेस 3760 से भाजपा से आगे

रेवाड़ी चौथा राउंड

कांग्रेस : 9782

भाजपा : 7234

आजाद सन्नी : 6999

आजाद रणधीर : 5647

कांग्रेस 2548 से भाजपा से आगे

रेवाड़ी विधानसभा मतगणना जानें कौन कहाँ से आगे : 

रेवाड़ी सीट पर कांग्रेस चिरंजीव राव 1508, बीजेपी सुनील 1770, आजाद रणधीर कापड़ीवास 1537, आजाद प्रशांत सन्नी यादव 1162

बावल सीट पर दूसरे राउंड में बीजेपी डॉ बनवारीलाल 8875, कांग्रेस एमएल रंगा 2864, जेजेपी सभरवाल 2997


Full View

रेवाड़ी व बावल विधानसभा की मतगणना सेक्टर-18 स्थित महिला कॉलेज तथा कोसली विधानसभा के मतों की गिनती जैन पब्लिक स्कूल में सुबह 8 बजे से शुरू होगी। तीनों विधान सभा क्षेत्रों के लिए 14-14 काउंटिंग टेबल लगाई जाएंगी। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी यशेंद्र सिंह ने बताया कि जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतगणना प्रक्रिया की तैयारी प्रशासनिक स्तर पर पूरी कर ली गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने लघु सचिवालय कांफ्रेंस हाल में जिले के लिए नियुक्त संबंधित चुनाव पर्यवेक्षकों के साथ मतगणना प्रक्रिया के लिए कर्मियों की रेंडेमाइजेशन करवाई। साथ ही बाल भवन में तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए लगाए गए मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया गया। निर्वाचन विभाग ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली है।

जिसे लेकर बुधवार को दिन भर बैठकों का दौर चलता रहा। दोपहर दो बजे तक सभी तीनों सीटों पर हार-जीत की तस्वीर पूरी तरह से साफ होने की संभावना है। रेवाड़ी में 18, बावल में 19 व कोसली मंे 20 राउंड होंगे जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि रेवाडी व बावल विधानसभा क्षेत्र की मतगणना राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर-18 में होगी। जिसमें ईवीएम काउंटिंग के लिए 14 टेबल लगाई गई हैं।

उन्होंने बताया कि रेवाड़ी विस क्षेत्र के 18 राउंड व बावल विधानसभा क्षेत्र के 19 राउंड के साथ मतगणना की जाएगी। कोसली विधानसभा क्षेत्र की मतगणना जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल रेवाड़ी में होगी, जिसमें 14 टेबल मतगणना के लिए लगाई गई हैं जिसमें 20 राऊंड होंगे उन्होंने बताया कि मतगणना केंद्र के भीतर किसी को भी मोबाइल फोन अंदर नहीं लेकर जाने दिया जाएगा ऐसे में ड्यूटी पर तैनात स्टाफ अपना मोबाइल फोन बाहर छोड़कर ही आएंगे।

डीसी ने अधिकारियों के साथ लिया जायजा डीसी यशेंद्र सिंह ने शाम को मतगणना केंद्रों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप दहिया, एसडीएम एवं निर्वाचन अधिकारी रेवाड़ी रविंद्र यादव, एसडीएम एवं निर्वाचन अधिकारी बावल रविंद्र कुमार, कोसली के एसडीएम एवं निर्वाचन अधिकारी कुशल कटारिया, सीटीएम विकास यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूर रहे।

प्रशासन के साथ पार्टियां भी अलर्ट आज होने वाली मतगणना से पहले स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम की सुरक्षा के लिए पुलिस व पैरामिल्ट्री फोर्स के साथ राजनीतिक दल व उम्मीदवार भी सतर्क रहे। 21 अक्टूबर से जीत की दावेदारी करने वालों के साथ दूसरे उम्मीदवारों के समर्थक भी स्ट्रॉंग रूम पर निगरानी रखे हुए हैं। मंगलवार रात को कांग्रेस उम्मीदवार चिरंजीव राव अपने पिता एवं पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव के साथ महिला कॉलेज में बने स्ट्रॉंग रूम की सुरक्षा जांचने के लिए मौके पर पहुंचे।

इस दौरान उन्होंने सुरक्षाकर्मियों से बातचीत भी की। स्टॉग रूम की सुरक्षा का जायजा लेने वालों डॉ. बनवारी लाल, डॉ. एमएल रंगा, रणधीर सिंह कापड़ीवास व श्याम सुंदर सभरवाल के अलावा सत्ताधारी दल के उम्मीदवार भी शामिल रहे।

रेवाड़ी विधानसभा : उम्मीदवार पार्टी सुनील यादव मुसेपुर भाजपा चिरंजीव राव कांग्रेस प्रीतम कुमार बसपा कमला शर्मा इनेलो करतार सिंह पीपीआई (डी) चंद्रशेखर सैनी लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी नरेश एसयूसीआई मंजू बाला स्वराज इंडिया मलखान सिंह जजपा राजेश शर्मा आम आदमी पार्टी प्रशांत उर्फ सन्नी यादव निर्दलीय सुनील कुमार निर्दलीय सुरेश दुआ निर्दलीय सोमाणी विजय निर्दलीय रणधीर सिंह कापड़ीवास निर्दलीय कोसली विधानसभा।

उम्मीदवार पार्टी लक्ष्मण सिंह यादव भाजपा राव यदुवेंद्र सिंह कांग्रेस अजीत सिंह चहल बसपा किरणपाल यादव इनेलो रामफल एसयूसीआई बाबूलाल लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी धर्मपाल स्वराज इंडिया रत्न लाल जिंदाबाद क्रांति पार्टी रामफल कोसलिया जजपा राज रतन पीपीआई (डी) राम अवतार भारतीय शक्ति चेतना विनोद कुमारी सर्वहित पार्टी तेजपाल यादव निर्दलीय सतपाल निर्दलीय सुनील कुमार निर्दलीय जगफूल यादव निर्दलीय बावल विधानसभा।

उम्मीदवार पार्टी डॉ. बनवारी लाल भाजपा डॉ. एमएल रंगा कांग्रेस मछेंन्द्र राय बसपा संपत्त राम डहीनवाल इनेलो अत्तर सिंह पीपीआई (डी) रेखा दहिया आम आदमी पार्टी लेखराम लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी श्याम सुंदर सभ्रवाल जजपा संजय कुमार स्वराज इंडिया हरियाणा शशी देवी निर्दलीय राकेश कुमार कांटीवाल निर्दलीय 23 रेवाड़ी 28 का फोटो कैप्शन: रेवाड़ी। मतगणना की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी यशेंद्र सिंह।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News