रोहतक में एक साथ 6 लाशें मिलने से सनसनी, हाथ में बने टैटू व जेब में मिली पर्ची से पहचानने की कोशिश

हरियाणा के रोहतक में शनिवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक साथ 6 शव मिले। लाशों के मिलने की खबर के बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गई। लाशों की हालत इतनी खराब हो गई है कि उन्हें पहचानना बेहद मुश्किल हो गया।;

Update: 2019-09-07 10:58 GMT

हरियाणा के रोहतक में शनिवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक साथ 6 शव मिले। लाशों के मिलने की खबर के बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गई। लाशों की हालत इतनी खराब हो गई है कि उन्हें पहचानना बेहद मुश्किल हो गया।

जानकारी मिलने के बाद अर्बन एस्टेट थाना पुलिस बोहर गांव पहुंच गई। पुलिस ने लाशों को कब्जे में लेकर उन्हें पीजीआई के डेड हाउस भेजा गया है। एक मृतक के हाथ पर सीएनयू एसके लिखा मिला। वहीं एक लाश के जेब में कागज की पुर्जी मिली। लेकिन उसे पढ़ा नहीं जा सका।

बोहर गांव के पास जेएलएन में मिले शवों की उम्र 25 से लेकर 40 वर्ष के बीच बताई जा रही है। अर्बन एस्टेट थाने के सिपाहियों के बाद पुलिस प्रशासन के कई आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए।

अब बड़ा सवाल ये है कि आखिर ये लाशें कहां से आई? क्या किसी यहीं के लोगों की हत्या की है या फिर किसी और जगह पर मारकर उन्हें यहां ठिकाने लगाया गया है। पुलिस के लिए बड़ा सवाल ये है कि किसी तरह से इन लाशों की शिनाख्त करवाई जाए।

फिलहाल लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही बताया जा सकता है कि मौत के पीछे क्या कारण रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News