हरियाणा में 12वीं तक के छात्रों की होगी एजुसेट के जरिए पढ़ाई, 52 लाख छात्रों को मिलेगी ऑनलाइन शिक्षा
हरियाणा में लॉकडाउन के दौरान 52 लाख विद्यार्थियों को एजुसेट, लोकल केबल व डीटीएच से पढ़ाया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त आरएस वर्मा दी। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान परिस्थितियों को देखते हुए विद्यार्थियों के हित में सरकार ने एजुसेट चैनेल के माध्यम से विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया है।;
हरियाणा में लॉकडाउन के दौरान 52 लाख विद्यार्थियों को एजुसेट, लोकल केबल व डीटीएच से पढ़ाया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त आरएस वर्मा दी। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान परिस्थितियों को देखते हुए विद्यार्थियों के हित में सरकार ने एजुसेट चैनेल के माध्यम से विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया है।
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार शिक्षा विभाग द्वारा पहली से 12वीं कक्षा तक के सभी विद्यार्थियों को घर पर एकेडमिक शिक्षा एजुसेट नेटवर्क के माध्यम से पढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा ई-लर्निंग सेवा www.haryanaedusad.com के माध्यम विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर सकते है।
उपायुक्त वर्मा ने बताया कि सिटी केबल के माध्यम से चैनल नंबर 617, 618, 619 व 620 पर, कलानौर, महम व सांपला एरिया में फास्ट-वे मीडिया के माध्यम से चैनल नंबर 296, 297, 298 व 299 पर, सिंहपुरा में बालाजी नेटवर्क के माध्यम से 215, 216, 217 व 218 पर, हुमायुपुर में एशियन वर्ड के माध्यम से चेनल नंबर 661, 662, 663 व 664 पर, मॉडल टाउन में स्टार विजन केबल के माध्यम से चेनल नम्बर 758, 759 व 760 पर, सेक्टर 14 स्थित प्लेटिनम सिटी केबल के माध्यम से चेनल नंबर 617, 618, 619 व 620 पर तथा मदीना में महम नेटवर्क के माध्यम से चेनल नंबर 701, 702, 703 व 704 पर विभिन्न संकायों के विद्यार्थी ऑनलाइन क्लास एटेंड कर सकते है।