IAF AN-32 Missing : लापता जवान की मां ने होम मिस्ट्री से लगाई गुहार, खोजी अभियान जारी
हरियाणा के पलवल में एक लापता जवान आशीष तंवर की मां ने कहा कि मुझे मेरा बच्चा चाहिए। 4 दिन हो चुके हैं लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं हुआ है।;
भारतीय वायुसेना के विमान एएन-32 का अभी तक कुछ पता नहीं चला है। बीते 4 दिनों से ये विमान लापता है। जो असम के जोरहाट से अरुणाचल प्रदेश के लिए उड़ान भरने के आधे घंटे बाद ही गायब हो गया।
हरियाणा के पलवल में एक लापता जवान आशीष तंवर की मां ने कहा कि मुझे मेरा बच्चा चाहिए। 4 दिन हो चुके हैं लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं हुआ है। मैं गृह मंत्रालय से अपील करती हूं कि वो इस मामले को देखे और इसकी जांच करे।
Palwal: Family of Ashish Tanwar, who was in IAF AN-32 aircraft that went missing on June 3 seeks govt help to trace their son. Mother says,"I want my child. It's been almost 4 days now but till now nothing has happened. I request MHA to look into the matter&investigate." #Haryana pic.twitter.com/yiLuULHwUt
— ANI (@ANI) June 6, 2019
बीती 3 मई को सोमवार दोपहर ढेड बजे वायुसेना के इस विमान ने उड़ान भरी थी लेकिन आधे घंटे बाद ही विमान समेत 8 लोग लापता हो गए। फिलहाल वायुसेना से लेकर इसरो तक इस विमान को खोजने में जुटा हुआ है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App