Big Breaking: जननायक जनता दल (जेजेपी) समर्थित विधायकों ने दिया इस्तीफा

हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Election 2019) से पहले जननायक जनता दल (JJP) समर्थित विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। विधानसभा स्पीकर को इस्तीफा सौंप दिया है। विधानसभा की सदस्यता रद्द होने बचाने के लिए इस्तीफा दिया है।;

Update: 2019-09-03 13:08 GMT

प्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले जननायक जनता दल (जजपा) के सभी चार समर्थित विधायकों ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है। विधानसभा स्पीकर की तरफ से शाम तक इस्तीफा स्वीकार किया जा सकता है।

Full View

जजपा समर्थित विधायक नैना चौटाला, राजदीप फौगाट, अनूप धानक सहित चारों विधायक ने विधानसभा स्पीकर को इस्तीफा दे दिया है। हालांकि विधायकों की तरफ से इस्तीफा क्यों दिया गया है। इसको लेकर आधिकारिक बयान नहीं आया है।




विधानसभा से बर्खास्त होने से बचने के लिए उठाया कदम

इनेलो के चारों विधायक जजपा पार्टी बनने के बाद दुष्यंत चौटाला के साथ चले गए थे। जजपा बनने पर मंच भी साझा किया था। जिसके बाद इनेलो की तरफ से इनकी सदस्यता रद्द किए जाने संबंधी मांग की गई थी। जिसको लेकर सुनवाई चल रही है। ऐसे में संभावना थी कि कहीं विधानसभा सदस्यता रद्द न कर दी जाए। इससे आगामी विधानसभा चुनाव ये नहीं लड़ पाते। ऐसे में बर्खास्त किए जाने से बचने के लिए इस्तीफा दिया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News