खेमका ने वीवीआईपी कल्चर पर निशाना साधा
ट्वीट के माध्यम से सरकार व सिस्टम पर चोट करने करने वाले हरियाणा के सीनियर आईएएस अशोक खेमका ने इस बार वीवीआईपी कल्चर पर निशाना साधा है।;
हरियाणा के सीनियर आईएएस अशोक खेमका ने ट्वीट कर वीवीआईपी कल्चर पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- मैंने किसी वीवीआईपी को इस लॉकडाउन अवधि में भी जीवन की आवश्यक जरूरतों के लिए जनसाधारण की लाइन में खड़े होते नहीं देखा। हां, उन्हें दूसरों को सामान वितरित करते और फोटो खींचवाते हुए जरूर देखा है। जाके पांच न फटी बिवाई, वो क्या जाने पीर पराई।
27 साल की नौकरी में 53 तबादले झेलने वाले अशोक खेमका अक्सर अपने ट्वीट को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। वह जिस भी विभाग में जाते हैं, घोटाले के मामले उजागर करते रहे हैं। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान 2012 में खेमका ने राबर्ट वाड्रा की कंपनी के डीएलएफ कंपनी के साथ हुए जमीनी सौदे को रद कर दिया था।
अशोक खेमका के इस ट्वीट को हजारों लोगों ने पसंद किया है और बहुत से लोगों ने रीट्वीट भी किया है।