KMP Expressway: कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस वे से न करें सफर, टोल वसूली शुरू होने के बावजूद नहीं हुई रोड की मरम्मत
कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे (KMP Expressway) पर लॉकडाउन के बाद दोबारा टोल टैक्स (Toll Tax) की वसूली तो शुरू हो चुकी है। लेकिन आसौदा से इसकी खस्ताहाल एंट्री को करीब एक साल बाद भी ठीक करना मुनासिब नहीं समझा गया।;
हरिभूमि न्यूज। बहादुरगढ़
करोड़ों की लागत से बने कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस-वे (KMP Expressway) से सफर करने की सोच रहे हैं तो फैसला बदल दें। लॉकडाउन के बाद दोबारा टोल टैक्स (Toll Tax) की वसूली तो शुरू हो चुकी है। लेकिन आसौदा से इसकी खस्ताहाल एंट्री को करीब एक साल बाद भी ठीक करना मुनासिब नहीं समझा गया। दिल्ली-रोहतक रोड से केएमपी एक्सप्रेस-वे पर चढ़ते तथा उतरते समय एक्सप्रेस-वे की मुख्य सड़क पर करीब एक वर्ष से गड्ढे बने हुए हैं। इनके कारण किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। कई स्थानों पर बारिश से एक्सप्रेस-वे के नीचे से मिट्टी कट गई है, भारी वाहनों के गुजरने से धंसी हुई सड़क हादसों का कारण बन सकती है। कुंडली-पलवल-मानेसर एक्सप्रेस-वे (केएमपी) का पीएम नरेंद्र मोदी ने 5 नवंबर 2015 को दोबारा से शिलान्यास किया था। केएमपी की 135 किलोमीटर लंबी महत्वाकांक्षी सड़क के निर्माण पर लगभग 2330 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।
कुंडली से मानेसर तक के 83.320 किलोमीटर हिस्से को 1873 करोड़ रुपये में तैयार किया गया और मानेसर से पलवल तक के हिस्से को 457 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया था। पीएम नरेंद्र मोदी ने 19 नवंबर 2018 में इसका उद्घाटन किया था। वाहनों का आवागमन शुरू हुए छह महीने ही बीते थे कि एक्सप्रेस-वे पर पर कई जगह सड़क किनारे गड्ढे हो गए और लिंक रोड भी जर्जर हो गए। सड़क किनारे से मिट्टी ढहने लगी और सड़क गड्ढों में तब्दील होने लगी। करीब एक साल से आसौदा टोल प्लाजा से एक्सप्रेस-वे की एंट्री पूरी तरह खस्ताहाल है। जजपा व कांग्रेस के नेताओं ने प्रदर्शन भी किए। कोई कार्रवाई नहीं हुई। हालांकि अधिकारी भी मानते हैं कि यहां सड़क टूटने से हादसे बढ़़ रहे हैं।
रखरखाव का अभाव
नियमित रखरखाव के अभाव में केएमपी की हालत दिन प्रतिदिन और खराब होती चली गई। वाहन चालकों से टोल वसूलने में कोई राहत नहीं दी जा रही, जबकि उसके सापेक्ष सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं। गड्ढों के चलते हादसे भी बढ़ रहे हैं और वाहन भी खराब हो रहे हैं। - रवि खत्री, पूर्व चेयरमैन, नगर परिषद
कंपनी को नोटिस दिया था
संबंधित कंपनी को पहले भी रिपेयर बाबत नोटिस दिया था, उसने मेंटेनेंस काम भी शुरू कर दिया था। लेकिन फिर पेयमेंट का इशू होने के कारण काम रुक गया। इसी सप्ताह से दोबारा मरम्मत का काम शुरू होने की उम्मीद है। जल्द ही सड़क ठीक करवा दी जाएगी। - सुरेंद्र देशवाल, मैनेजर एचएसआईआईडीसी