शराब के ठेकों पर मनमर्जी रेट पर बेची शराब, स्टॉक कम होने से नहीं हुई बंपर सेल
पहले दिन ठेकोें पर पर्याप्त स्टॉक नहीं मिला। कई ब्रांड की बोतलें नहीं मिली जिससे लोग निराध लौटे। ठेकेदार ने बताया कई दिन से ठेेके बंद थे। इस वजह से माल नहीं मिला। उनके पास ज्यादातर ब्रांड का स्टॉक खत्म हो चुका है। बृहस्पतिवार को अम्बाला, झज्जर और एल वन से स्टॉक आएगा। जिसके बाद पर्याप्त मात्रा में शराब मिल सकेगी।;
शराब ठेके खुलने के पहले दिन बुधवार को लोगों में ज्यादा उत्साह नजर नहीं आया। शराब ठेकेदारों ने भी ग्राहकाें को मनमर्जी के रेेट पर शराब बेची। छह से ज्यादा ब्रांड की शराब स्टॉक में नहीं मिली। जिससे ग्राहक मायूस होकर भी लौटे। कई ठेकों पर अंग्रेजी शराब की बोतल साढ़े छह सौ से सात सौ रुपये में बेची गई। जबकि यह बोतल लॉकडाउन से पहले दो सौ रुपये कम रेट में बिकती थी।
सुुबह सात बजे ही पुलिस शराब ठेकों पर डयूटी के लिए पहुंच गई। जहां भीड़ को रोकने के लिए बेरिगेट लगवाए गए। ठेकों के बाहर पेंट से राउंड भी बनवाए गए। शीला बाईपास दिल्ली बाईपास, नया बस अड्डा क्षेत्र में स्थित ठेकों पर डेेढ सौ से दो रुपये महंगे दामों पर शराब बेची गई। सेल्समैन ने बताया कि टैक्स बढ़ने के कारण शराब महंगी हुई है। कई जगह ग्राहक सेल्समैन से ज्यादा रेट को लेकर उलझते नजर आए। कई लोगों ने भारी मात्रा में शराब लेकर स्टॉक भी कर लिया।
राज्य सरकार ने कई दिन के मंथन के बाद मंगलवार शाम को ही शराब ठेके खोेलने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारियों ने ठेकेदाराें के साथ बैठक की। बैठक में उन्हें लॉकडाउन के नियमों से अवगत कराते हुए सख्ती से पालना कराने की हिदायत दी। उन्हें बताया गया कि ठेके सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक खोलने के लिए कहा गया। ठेकों पर एक बार में पांच से ज्यादा व्यक्ति मौजूद नहीं रहेेंगे। इसके अलावा सभी को मास्क और सेनिटाइजर का प्रयोेग करना होगा।
एल-वन, अम्बाला और झज्जर से आज आएगा स्टॉक
पहले दिन ठेकोें पर पर्याप्त स्टॉक नहीं मिला। कई ब्रांड की बोतलें नहीं मिली जिससे लोग निराध लौटे। ठेकेदार ने बताया कई दिन से ठेेके बंद थे। इस वजह से माल नहीं मिला। उनके पास ज्यादातर ब्रांड का स्टॉक खत्म हो चुका है। बृहस्पतिवार को अम्बाला, झज्जर और एल वन से स्टॉक आएगा। जिसके बाद पर्याप्त मात्रा में शराब मिल सकेगी।
सोशल डिस्टेंस की पालना की गई है। हर ठेके पर पुलिस कर्मचारी दिनभर तैनात रहे। सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक ठेके खाेले गए हैं। स्टॉक कम होने की वजह से सेल कम रही। किसी प्रकार की अनियमितता की बात सामने नहीं आई।
सभी शराब के ठेकों पर सोशल डिस्टेंस का पालन करवाया गया। इसके अलावा किसी हुड़दंग या भीड़ को रोकने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। आबकारी एवं कराधान विभाग को एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए है।