लॉकडाउन में खुला पाया शराब ठेका का 'लॉक'

सीआईए ने छापा मारकर ठेका कराया सील, अंदर रखी मिली 13 हजार से ज्यादा शराब की बोतले , शराब की बिक्री कर रखी गई 89 हजार से ज्यादा की नकदी बरामद की;

Update: 2020-04-09 10:48 GMT

रेवाड़ी। लॉकडाउन में शराब ठेके बंद होने के बावजूद भी कुछ शराब ठेकेदारों ने चोरी छुपे शराब ठेके खोले हुए है। रेवाड़ी के गांव पाल्हावास में भी शराब का एक ठेका खुला हुआ पाया। सूचना के तुरंत बाद सीआईए रेवाड़ी की टीम ने एक ग्राहक तैयार कर उसे ठेके पर शराब लेने के लिए भेज दिया। शराब ठेके के पीछे बने रास्ते से सेल्समैन जैसे ही शराब की बोतल लेने के लिए अंदर गया, सीआईए ने रेड कर दी।

सीआईए ने वहां शराब की बिक्री कर रखे गए 89 हजार 970 रुपए जब्त किए और शराब के अंदर रखी करीब 13 हजार शराब की बोतलों सहित आबकारी विभाग के अधिकारी को बुलाकर सील कर दिया है। सेल्समैन यूपी के हरदोई निवासी रितेश को काबू कर लिया गया है, जबकि शराब ठेकेदार पाल्हावास निवासी राजेश के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।


Tags:    

Similar News