मालगाड़ी के आगे कूदकर प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या
करनाल में घरौंडा के पास रेल लाइन पर शादी शुदा प्रेमी जोड़े ने मालगाड़ी के आगे कूदकर जान दे दी। वहीं मामले की जीआरपी जांच में जुटी है, बताया जा रहा है दोनों रिश्तेदार थे।;
करनाल। घरौंडा रेल लाइन पर एक प्रेमी जोड़े द्वारा माल गाड़ी के आगे कूंदकर आत्महत्या का मामला सामने आया है। जीआरपी मामले की जानकारी में जुटी हुई है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए करनाल भिजवाया है। मृतक युवक युवती का फूफा लगता है। युवक घरौंडा क्षेत्र की एक कॉलोनी का जबकि युवती एक गांव की रहने वाली है।
बताया जा रहा है कि घरौंडा की एक कॉलोनी में रहने वाले युवक का समीप के एक गांव में रहने वाली अपनी ही पत्नी की भतीजी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसका वहां आना-जाना भी रहता था। करीब दो माह पहले युवती की शादी हो गई थी, जिसे लेकर वह तनाव में था इसी को लेकर दोनों ने घरौंडा रेलवे स्टेशन से करीब एक किलोमीटर दूर रजवाहे के पास मालगाड़ी के आगे कूंदकर आत्महत्या कर ली ।
वहीं घटना को लेकर दोनों ही पक्षों ने किसी भी तरह की कार्रवाई से मना दिया है। वहीं पुलिस ने मामले की विभिन्न बिंदुओं को लेकर जांच शुरू कर दी है।