महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में लगेंगी सेंसर युक्त सेनिटाइजेशन मशीन, परीक्षा के दौरान गेट पर छात्रों को करेंगी सेनेटाइज

एक से तीस जून महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की छुट्टी हैं। इसके बाद विश्वविद्यालय अपनी परीक्षाएं शुरू करेगा। लेकिन उससे पहले यूनिवर्सिटी प्रशासन काेरोना नियंत्रित करने के लिए ठोस उपाय करेगा। इसके लिए बकायदा सेफ्टी कमेटी ने एक प्रपोजल तैयार कर लिया है।;

Update: 2020-05-25 01:12 GMT

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की एक से तीस जून तक छुट्टी हैं। इसके बाद विश्वविद्यालय अपनी परीक्षाएं शुरू करेगा। लेकिन उससे पहले यूनिवर्सिटी प्रशासन काेरोना नियंत्रित करने के लिए ठोस उपाय करेगा। इसके लिए बकायदा सेफ्टी कमेटी ने एक प्रपोजल तैयार कर लिया है।

जिसके तहत विश्वविद्यालय के सभी भवनों के मैन गेट पर सेंसर युक्त सेनिटाइजर मशीनें लगेंगी। मशीन कहां-कहां स्थापित करवाई जाएगी, इस बारे में विचार विमर्श किया जा रहा है। ताकि विश्वविद्यालय में कोई भवन ऐसा न रहे, जहां सेंसर युक्त सेनिटाइज मशीन न लगी हो।

सेफ्टी कमेटी के अध्यक्ष एवं महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि कोरोना को लेकर विश्वविद्यालय समुदाय से किसी भी प्रकार का जोखिम नहीं लिया जा सकता है।

इसलिए एक जुलाई से पहले-पहले सभी भवनों के मुख्य गेट के बाहर सेंसरयुक्त सेनिटाइजर मशीनें स्थापित करवाने पर विचार विमर्श किया जा रहा है। कुलपति ने कहा कि इसके अलावा काेरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए जो उपाय सम्भव होंगे, वह करवाए जाएंगे।

चूंकि एक जुलाई परीक्षाएं भी शुरू करवाई जा सकती हैं। ऐसे में यूनिवर्सिटी की जिम्मेदारी संक्रमण को लेकर ज्यादा बढ़ेगी। परीक्षा किस तरीके से आयोजित की जाए। ताकि संक्रमण का खतरा कम से हो, इस पर विचार विमर्श किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News