अपने साथियों के साथ मिलकर नौकरानी ने डॉक्टर के घर से उड़ाए ढाई लाख रुपए
यमुनानगर के जगाधरी के सरस्वती स्कूल के नजदीक स्थित एसपी अस्पताल के पास डॉक्टर के मकान से घरेलू नौकरानी ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर ढ़ाई लाख रुपये चोरी कर लिए।;
यमुनानगर के जगाधरी के सरस्वती स्कूल के नजदीक स्थित एसपी अस्पताल के पास डॉक्टर के मकान से घरेलू नौकरानी ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर ढ़ाई लाख रुपये चोरी कर लिए। पुलिस ने आरोपित नौकरानी व उसके तीन अन्य साथियों के खिलाफ चोरी के आरोप में मामला दर्ज कर लिया। वहीं, एक अन्य स्थान पर सूने घर से चोरों ने हजारों रुपये का सामान चोरी कर लिया। पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी।
जानकारी के मुताबिक जगाधरी के सरस्वती स्कूल के नजदीक स्थित एसपी अस्पताल के चिकित्सक डॉ. अनूप गोयल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कुछ दिन पहले दिल्ली स्थित एक प्लेसमेंट कंपनी से उन्होंने घर के लिए मुनिया नामक महिला को घरेलू नौकरानी के तौर पर रखा था। आरोप है कि कुछ दिन पहले मुनिया नामक घेरेलू नौकरानी अपने तीन अन्य साथियों मंजू, पूनम व गोविंद के साथ मिली भगत करके उनके घर से ढ़ाई लाख रुपये चोरी करके फरार हो गई।
उन्होंने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने डॉक्टर अनूप गोयल की शिकायत पर आरोपित मुनिया, मंजू, पूनम व गोविंद के खिलाफ चोरी के आरोप में मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी। उधर, जगाधरी के हुड्डा सेक्टर-17 स्थित स्टॉप क्वार्टर निवासी बबली ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीती रात किसी ने उनके घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के गहनों समेत हजारों रुपये का अन्य सामान चोरी कर लिया। पुलिस ने बबली की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
मोटरसाइकिल चोरी
गांव काठवाला निवासी टोनी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जगाधरी स्थित तिबतियन मार्केट से किसी ने उसकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App