बल्लभगढ़ से भाजपा के पार्षद कपिल डगर पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग
बल्लभगढ़ में कुछ बदमाशों ने भाजपा पार्षद कपिल डगर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस हमले में वो बाल बाल बच गए।;
हरियाणा के बल्लभगढ़ में बीती रात कुछ बदमाशों ने भाजपा पार्षद कपिल डगर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गनीमत ये रही कि कपिल बाल बाल बच गए। अंधेरे का फायदा उठा कर बदमाश वहां से भाग निकले।
यह घटना तकरीबन रात 10:30 बजे की है। बताया जा रहा है कि कपिल एक कार्यक्रम से लौटकर अपने घर की तरफ जा रहे थे। जब बदमाशों ने उन पर हमला किया उस समय वे महज पुलिस चौकी से मात्र 200 मीटर की दूरी पर थे।
जिसके बाद कपिल ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई।फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है।