रेवाड़ी एसपी के खिलाफ विधायक ने की आवाज बुलंद, स्पीकर ने भेजा नोटिस
प्रदेश में जनप्रतिनिधयों के फोन नहीं उठाने वाले अधिकारियों से अब जवाब तलबी शुरू हाे गई है। विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने विधायक लक्ष्मण सिंह यादव की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसपी नाजनीन भसीन को नोटिस भेजा है।;
रेवाड़ी। हरियाणा (Haryana) में जनप्रतिनिधयों के फोन(Phone) नहीं उठाने वाले अधिकारियों से अब जवाब तलबी शुरू हो गई है। रेवाड़ी जिले (Rewari District) की कोसली विधानसभा सीट से भाजपा विधायक लक्ष्मण सिंह(MLA Laxman Singh) यादव ने दो दिन पहले स्पीकर के साथ हुई वीडियो कांफ्रेंस में रेवाड़ी एसपी नाजनीन भसीन की शिकायत करते हुए कहा कि वह उनका फोन तक नहीं उठाती। इतना ही नहीं पुलिस के अन्य अधिकारी भी उनका फोन नहीं उठाते। इसलिए एसपी का यहां से तबादला किया जाना चाहिए। विधायक की शिकायत का असर भी हो गया है। विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता (Assembly Speaker Gyanchand Gupta) ने विधायक लक्ष्मण सिंह यादव की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसपी नाजनीन भसीन को नोटिस भेजा है।
दरअसल, विधायक लक्ष्मण सिंह यादव काफी समय से एसपी से खफा है। उनकी नाराजगी का कारण एसपी द्वारा विधायक का फोन नहीं उठाना है। पहले वह दबी जुबान से अवाज उठाते रहे, लेकिन कोरोना संकट के बीच सूबे में जनप्रतिनिधियों के अधिकारियों द्वारा फोन नहीं उठाने का मामला गर्माया तो विधायक लक्ष्मण सिंह यादव को अपनी आवाज बुलंद करने का मौका मिल गया और उन्होंने लगे हाथ एसपी की शिकायत कर दी। सरकार पहले ही आदेश दे चुकी है कि डीसी, एसपी, एडीसी, एसडीएम ना केवल जनप्रतिनिधियों के फोन उठाएं, बल्कि उनके द्वारा बताए गए कार्यों को गंभीरता से लें।