सांसद दीपेंद्र हुड्डा कर रहे गरीबों की मदद, दे रहे हैं यह सामान
हरियाणा के हर जिले में सांसद दीपेंद्र हुड्डा गरीबों, असहायों, मज़दूरों व जरुरतमंदों को मास्क एवं सेनिटाइजर सहित जरुरी मदद उपलब्ध करा रहे हैं।;
हरिभूमि न्यूज। चंडीगढ़
राज्य सभा के लिये नव-निर्वाचित सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने भारतीय संविधान के वास्तुकार भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। दीपेन्द्र हुड्डा ने प्रदेशवासियों से अनुरोध किया कि लॉकडाउन के दौरान सोशल डिसटेंसिंग बनाये रखें व सरकार के निर्देशों का पहले की तरह पूर्ण पालन करें। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने रोजाना की तरह आज भी रोहतक, सोनीपत लोकसभा में सैनिटाइजर और मास्क वितरित कराए। सांसद दीपेंद्र हुड्डा के निर्देश पर हरियाणा के हर जिले में टीम दीपेंद्र के सदस्य गरीबों, असहायों, बेघरों, मज़दूरों व जरुरतमंदों को लगातार मदद उपलब्ध करा रहे हैं।
दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लडा़ई में हर कोई अपनी भूमिका निभा रहा है। पूरे भारत में डॉक्टर, मेडिकल व पैरा-मेडिकल स्टाफ, आशाकर्मी, एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता, सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी, मीडियाकर्मी आदि अपनी जान को जोखिम में डालकर, समर्पण भाव से कोरोना महामारी के खिलाफ बढ़चढ़ कर अग्रिम कतार में लड़ाई लड़ रहे हैं और बिना थके अथक परिश्रम कर रहे हैं।
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जरूरत की इस घड़ी में आमजन की सेवा करना ही सच्ची देशभक्ति है। अस्पतालों, क्लीनिकों के अतिरिक्त बाहर रहकर कोरोना पीड़ितों की सेवा में जुटे पुलिसकर्मियों, सफाईकर्मियों गांवों में ठीकरी पहरा दे रहे लोगों आदि को अपने बचाव के लिये मास्क और सैनिटाइजर मुहैया कराने की मुहिम छेड़ रखी है। सांसद दीपेन्द्र ने कोरोना राहत कार्यों में जुटी स्वयंसेवी संस्थाओं और व्यक्तियों से अपील करी कि इस कार्य के लिये जहां कहीं भी इन चीजों की जरुरत हो तो उन्हें सूचित करें। वे यथा शक्ति उनका सहयोग करेंगे और करवाएंगे।