बिजली चोरी की जांच पर अधिकारियों के साथ मारपीट

बिजली चोरी की जांच करने आई बिजली विभाग की टीम को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। साथ ही एसडीओ का मोबाइल का छीन लिया गया और जान से मारने की धमकी दी गई।;

Update: 2019-11-24 12:55 GMT

हरियाणा के पानीपत के डिडवाडी गांव में बिजली की जांच करने गए एसडीओ,जेई और एचसी को बिजली चोरी कर रहे परिवार वालों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।अधिकारियों ने बताया कि हमारे मोबाइल छीन लिए गए और जान से मारने की धमकी भी दी गई।

अधिकारियों ने आरोपियों के खिलाफ समालखा थाने में केस दर्ज कराई है,जिसके तहत पुलिस ने जांच की प्रक्रिया शुरु कर दी है।वहीं पुलिस ने बताया है कि आरोपियों को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा और दोषी पाने पर सख्त कारवाई की जाएगी।पुलिस को दी शिकायत में उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम की इसराना सब डिवीजन के एसडीओ मोहित दहिया ने बताया कि वे अपनी टीम जेई कृष्ण ओर एचसी शमशेर के साथ गांव डिडवाडी में बिजली आपूर्ति की जांच करने गए थे।जांच में चद्रंहास के घर पर बिजली चोरी होती दिखी।

इसी दौरान बिजली विभाग की टीम ने बिजली चोरी का वीडियों बना रही थी तो अर्जुन और चद्रंहास ने परिजनों के साथ मिलकर मारपीट शुरू कर दी।पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची,लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही गांव के लोगों ने बीच-बचाव किया और छीना हुआ मोबाइल को वापस करवा दिया। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News