वित्तीय चुनौती के बीच हरियाणा में रजिस्ट्री खोलने का आदेश जारी
केंद्रीय एडवाइजरी के बाद हरियाणा में 20 अप्रैल से रजिस्ट्री शुरू होंगी।कोरोना संक्रमण का बचाव करते हुए सामान्य दिनों के मुकाबले पचास फीसदी रजिस्ट्री ही हो सकेंगी।;
चंडीगढ़। कोरोना संकमण में लाक डाउन के कारण हरियाणा सरकार के खजाने पर भी प्रतिकूल प्रभाव होता जा रहा है। इस बात का उल्लेख प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल शाम को नियमित तौर पर होने वाले संबोधन के दौरान भी कर चुके हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए 20 अप्रैल से राज्य सरकार राजस्व बढ़ाने की दिशा में कदम उठाने जा रही है, इसमें सबसे पहले बंद पड़ी रजिस्ट्री को खोलने का फैसला किया गया है।
केंद्र की ओर से एडवाइजरी जारी हो जाने के बाद में 20 अप्रैल से प्रदेश में कुछ राहत मिलने की शुरुआत हो जाएगी। इसी क्रम में 20 अप्रैल से रजिस्ट्री खोलने की तैयारी है। बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण से बचाव करते हुए सामान्य दिनों के मुकाबले पचास फीसदी रजिस्ट्री ही हो सकेंगी। अर्थात तहसीलों में जहां 60 रजिस्ट्री प्रतिदिन का औसत है, उन तहसीलों में 30 रजिस्ट्री ही प्रतिदिन की जाएंंगी।