हरियाणा के गांव से शुरू हुआ सेल्फी विद डॉटर अभियान में जुड़े 70 देशों के माता-पिता
हरियाणा के बीबीपुर गांव के पूर्व सरपंच सुनील जागलान ने लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान लोगों से की गई अपील पर 70 देशों के करीब 45000 से अधिक माता-पिताओं से अपनी बेटियों के साथ सेल्फी लेकर पोस्ट कर दी।;
राेहतक। ‛सेल्फी विद डॉटर (Selfie with daughter)' अभियान के सूत्रधार और हरियाणा के बीबीपुर गांव के पूर्व सरपंच सुनील जागलान ने राष्ट्रव्यापी ‛लॉकडाउन (Lockdown)' के दौरान लोगों से अपील की कि वे इस समय का सदुपयोग करते हुए अपनी बेटियों के साथ सेल्फी लेकर अभियान की आधिकारिक वेबसाइट पर पोस्ट करें। बस फिर क्या था, देखते ही 70 देशों के करीब 45000 से अधिक माता पिताओं से अपनी बेटियों के साथ सेल्फी लेकर पोस्ट कर दी। इस अभियान को बल देने के लिए मडोना जैसी सेलेब्रिटी ने भी अपनी बेटी के साथ सेल्फी पोस्ट की है
बातचीत के दौरान सुनील बताते हैं, देश के अधिकतर राज्य लॉकडाउन और कर्फ्यू के दौर से गुजर रहे हैं। ऐसे में ‛सेल्फी विद डॉटर' फांउडेशन ने समाज के सभी वर्गों से अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन के इस समय में अपनी बेटियों के साथ बेहतरीन व्यतीत करें और उनके साथ बिताए पलों को एक सेल्फी में सहेजते हुए ‛सेल्फी विद डॉटर' के ऑनलाइन म्यूजियम को भेजें जिसे बाद में सम्मानित किया जाएगा।
अबकी बार बेस्ट सेल्फी विद डॉटर अवार्ड-2020 (कोविड-19) की स्पेशल कटैगरी उनके लिए रखी गई है, जो बेटियों के साथ घर में डटे रहकर समय गुजारेंगे और ‛सेल्फी विद डॉटर' को भेजेंगे। इसके अलावा विशेष कैटेगरी उन लोगों के लिए भी है जो प्राकृतिक आपदा के समय भी सभी को बचाने के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं। सफाईकर्मी, डॉक्टर, पुलिस व मीडियाकर्मियों से भी अपनी बेटी के साथ सेल्फी भेजने का अनुरोध किया गया क्योंकि इनकी भागीदारी के बिना कोरोना को हराया नहीं जा सकता। गौरतलब है कि ‛सेल्फी विद डॉटर' अभियान की तारीफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हर वर्ष की जा रही है।
बेस्ट सेल्फी को मिलेगा अवार्ड
कोरोना से लड़ने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका आमजन की है, जो घर पर डटे हुए हैं। अत अबकी बार घर पर डटकर बेटियों के साथ समय बिताने वालों को ‛बेस्ट सेल्फी विद डॉटर अवार्ड' दिया जाएगा। इस आयोजन से जुड़ने के लिए संबंधित माता-पिता अपनी बेटियों के साथ 30 अप्रैल की शाम तक सेल्फी विद डॉटर ऑनलाइन म्यूजियम पर सेल्फी अपलोड कर सकते हैं।
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी करेंगे सम्मानित
आगामी 19 जून को सेल्फी विद डॉटर फाऊंडेशन द्वारा दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी बेस्ट सेल्फी को ‛सेल्फी विद डॉटर ट्राफ़ी' से सम्मानित करेंगे। अब तक सेल्फी विद डॉटर वेबसाइट पर कऱीब 16 लाख लोग विजिट कर चुके हैं।