बेटी के कोरोना वायरस से ठीक होकर घर पहुंचने पर बजाई थाली
कोरोना से ठीक होकर सोनीपत में अपने घर पहुंची छात्रा का परिजनों ने थाली बजाकर स्वागत किया है। परिजनों कहा कि छात्रा ठीक होने से दूसरों को भी हौसला मिलेगा।;
हरिभूमि न्यूज। साेनीपत
कोरोना को लेकर लोग एक तरफ भय के साये में जी रहे हैं वही कुछ उनके लिए प्रेरणा का स्रोत भी बन रहे हैं। इसी तरह की छात्रा सबके लिए रोल मॉडल बन गई है। कोरोना वायरस को हराकर खानपुर मेडिकल कॉलेज के अस्पताल से अपने घर लौटी छात्रा का थाली बजाकर और फूल बरसाकर स्वागत हुआ। इस तरह अपना स्वागत देखकर छात्रा ने हिम्मत बढ़ाने पर हर किसी का आभार जताया। छात्रा ने काफी दिन बाद घर का खाना खाया और परिजनों के साथ मंत्र जाप किया। परिजनों ने कहा कि जिस तरह से कोरोना वायरस को हराया है, उससे कोरोना पीड़ितों को हिम्मत मिलने की बात कही जा रही है।
सोनीपत की रहने वाली छात्रा यूनाइटेड किमडंग में पढ़ाई करती हैं। वह 18 मार्च को सोनीपत अपने घर वापस लौटी थी। अचानक तबीयत खराब होने पर परिजनों के साथ वह खानपुर कलां स्थित महिला मेडिकल कॉलेज पहुंची थी। चिकित्सकों ने उनका ब्लड सैंपल लेकर लैब में जांच को भेजा तो वह कोरोना वायरस पॉजीटिव मिली थी। उसे 19 मार्च से खानपुर कलां मेडिकल कॉलेज में भर्ती थी। दो दिन बाद उसकी दूसरी तो चार दिन बाद तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अब गुरुवार को पूरी तरह ठीक बताकर छुट्टी दे दी गई। कोरोना को हराने वाली छात्रा घर पहुंचने पर हर किसी ने थाली बजा और फूलों की बारिश कर स्वागत किया। ठीक होकर घर पहुंची छात्रा ने कहाबेब उसे घर आकर काफी अच्छा लग रहा है और परिजनों के साथ खाना खाने के अलावा मंत्रों का जाप किया।