Bhiwani: दोस्त के जन्मदिन पर युवती खरीद लाई पिस्तौल, पुलिस पकडकर ले गई थाने

हांसी गेट पर अपने एक युवती बिना कवर के अपने कंधे पर पिस्तौल टांगकर बाजार में दूसरी खरीददारी करने लगी तो डर के मारे लोगों ने पुलिस को शिकायत कर दी। पुलिस युवती को अपने साथ थाने ले गई।;

Update: 2020-05-05 12:27 GMT

हरिभूमि न्यूज.भिवानी

भिवानी के हांसी गेट पर एक युवती साइड में बिना कवर के ही पिस्तौल (pistol) टांगकर खरीददारी कर रही थी। ये देखकर आसपास के लोग डर गए। लोगों ने युवती को तो कुछ कहा नहीं लेकिन किसी ने चुपचाप इसकी शिकायत थाने में कर दी। इस पर हांसी गेट पर उपस्थित सिटी थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने युवती से जब पूछताछ की तो उसने पुलिस को सही जवाब नहीं दिया और उल्टा भला बुरा कहने लगी। 

इसके बाद पुलिसकर्मी युवती को सिटी थाने ले गए। जब युवती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसके दोस्त का जन्मदिन था, जिस पर उसने खिलौना पिस्तौल (pistol) खरीदा था तथा बैग नहीं होने पर उसने उसे साइड में लटका लिया था। ये सुनते ही पुलिसकर्मी भी हंसने लगे और जब पिस्तौल की जांच की तो वो खिलौना ही निकला लेकिन दिखाई बिल्कुल असली जैसा लग रहा था।

थाना प्रभारी ने बताया कि युवती के साथ अचानक हुई पूछताछ के चलते वह घबरा गई थी जब थाने लाकर उससे पूछताछ की गई तो सारा मामला समझ आया। वह अपने दोस्त के लिए बंदूक वाला खिलौना लेकर आई थी जिसे असली बंदूक समझ लिया गया था। उन्होंने बताया कि युवती को छोड़ दिया गया है। युवती ने अपने बुरे व्यवहार के लिए पुलिस को सॉरी भी कहा। 

Tags:    

Similar News