HSSC ने दी बेरोजगारों काे खुशी, HAFED में Field Inspector (Store) का रिजल्ट जारी
हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड ने 2016 में जारी किए थे 55 फील्ड इंस्पेक्टर के लिए विज्ञापन, अब जारी हो गया है रिजल्ट;
चंडीगढ। हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (HSSC ) ने HAFED में Field Inspector (Store) का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। 2016 में निकाली गई वेकेंसी का रिजल्ट लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के बाद जारी किया गया है। कुल 55 फील्ड इंस्पेक्टर के पदों के लिए नियुक्ति दी गई है। रिजल्ट हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (HSSC) की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है।
गौतलब है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल कोरोना वायरस के चलते प्रदेश में आर्थिक संकट के चलते आगामी एक वर्ष तक नियुक्तियों पर अस्थाई रोक लगाने का ऐलान कर चुके हैं। इसके बाद राजनीतिक दलों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को घेरा था। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा था कि जो वेकेंसी की प्रक्रिया चल रही है वो जारी रहेगी। इसी बीच ये रिजल्ट जारी किया गया है।