रोहतकः निशुल्क शिक्षा के लिए परीक्षा 19 अप्रैल को

हरियाणा के रोहतक में माता धनपति देवी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित की जाती है परीक्षा।;

Update: 2020-03-14 04:18 GMT
हरिभूमि न्यूज. रोहतक। माता धनपति देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा मेधावी व आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों की निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था की जाती है। मीडिया प्रभारी राजीव जैन ने बताया इस वर्ष भी ट्रस्ट मेधावी छात्रों को गोद लेकर उनकी निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था करेगा। उन्होंने कहा कि शहर के विभिन्न विद्यालयों में पढ़ रहे मेधावी छात्र-छात्राओं के अभिभावक ट्रस्ट से 16 मार्च से फार्म प्राप्त कर उनको पूर्ण करके ट्रस्ट के शिक्षा सदन में जमा करवायें। ट्रस्ट के चेयरमैन हरिप्रकाश गुप्ता ने बताया कि फार्म जमा करवाने की अंतिम तारिख 10 अप्रैल है। परीक्षा 19 अप्रैल को वैश्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में होगी। कक्षा छठी से दसवीं तक के विद्यार्थी परीक्षा में भाग ले सकते हैं। परीक्षा मैथ और साईंस की होगी। विद्यार्थी जिस कक्षा में अब है उसी कक्षा का पेपर लिया जाएगा। साक्षात्कार लेने के बाद उन बच्चों को निशुल्क पढ़ाई करवाने के लिए ट्रस्ट के परिवार में सम्मिलित कर लिया जाएगा।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सेमिनार

आज श्री मद शंकराचार्य स्वामी श्री विश्वदेवानंद तीर्थ धर्मार्थ औषधालय पर विश्व ग्लूकोमा सप्ताह सिविल सर्जन डॉ अनिल बिड़ला के नेतृत्व में सिविल अस्पताल की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सेमिनार आयोजित किया गया डॉ दिनेश शर्मा ने ग्लूकोमा पर विस्तार से जानकारी दी और इसके बारे में बताया कि अपनी आंखों के प्रति सावधानी बरतने और उचित दवाईयों के सेवन करने बचाया जा सकता है सरकार द्वारा सरकारी होस्पीटल में ग्लूकोमा पर सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है ताकि कोई भी अंधता का शिकार न हो जागरूक अभियान के तहत ट्रस्ट द्वारा पर्चे बांटे गए ताकि समाज में जागरूकता आए डॉ गोपाल कृष्ण आजाद भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ संयोजक डॉ मंजूबाला ट्रस्ट चेयरपर्सन के सहयोग से किया गया कार्यक्रम में सिविल अस्पताल से डा दिनेश शर्मा फार्मासिस्ट सुरेन्द्र कुमार, समाज सेवी श्री राजेन्द्र शर्मा, श्री जगत सिंह गिल,दिनेश जांगड़ा, नीरज कुमार और राजेंद्रा कालोनी निवासी आदि मौजूद रहे

Tags:    

Similar News