Bahadurgarh: मेट्रो में Smart Card और QR code से ही हो सकेगी यात्रा
अभी तक सरकार (Government) की ओर से मेट्रो चलाने के कोई आदेश तो जारी नहीं किए गए, लेकिन इसके चलने की संभावना बढ़ रही है, इसलिए डीएमआरसी की ओर से भी संचालन की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।;
बहादुरगढ़। रविवार को लॉकडाउन-3 (Lockdown-3) संपन्न हो रहा है और सोमवार को लॉकडाउन-4 (Lockdown-4) शुरू हो जाएगा। अभी सरकार की ओर से मेट्रो (Metro) चलाने के कोई आदेश तो जारी नहीं किए गए, लेकिन 18 मई को उम्मीद पूरी है। इसलिए डीएमआरसी (DMRC) की ओर से भी संचालन की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। डीएमआरसी की ओर से व्यवस्था (arrangement) में कुछ जरूरी बदलाव किए गए हैं। हालात सामान्य होने तक टोकन के बजाय स्मार्ट कार्ड व क्यूआर कोड (Smart Card and QR Code) के जरिए ही मेट्रो में सफर किया जा सकेगा।
दरअसल, कारोना के चलते पिछले लंबे समय से मेट्रो सेवा बंद है, लेकिन अब इसके चलने की संभावना बढ़ रही हैं। बहादुरगढ़ (Bahadurgarh) के तीनों स्टेशनों पर तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। ये तय है कि जम भी यह सेवा शुरू होगी, पहले जैसी स्थिति नहीं रहेगी। अब सफर करने पर यात्रियों का अनुभव बदल जाएगा। यात्रा के दौरान बहुत कुछ नया देखने व सीखने को मिलेगा। आरोग्य सेतु एप के साथ मास्क पहनना अनिवार्य होगा। हरेक स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग होगी। यदि किसी में कोरोना के लक्षण नजर आते हैं, तो उसे सफर नहीं करने दिया जाएगा। मेट्रो में खड़े होकर भी कोई सफर नहीं कर सकेगा। इसके अलावा जहां कोरोना का प्रभावव ज्यादा है, वहां इसकी सेवाएं रोकी जा सकती है। बहादुरगढ़ में कोरोना का प्रभाव ज्यादा है। यहां की कई कॉलोनियां कंटेनमेंट जोन घोषित हैं और दिल्ली जाने वाले लोग भी हजारों में हैं। अब देखने वाली बात ये रहेगी कि मेट्रो सेवा यहां चालू हो पाती है या नहीं।
अहम बदलाव किया गया
कोरोना से बचने के लिए मेट्रो की और से किराये संबंध में भी एक अहम बदलाव किया गया है। मेट्रो चलने के बाद कुछ दिनों तक टोकन के बजाय स्मार्ट कार्ड व क्यूआर कोड के जरिये ही यात्रा की जा सकेगी। इसके बाद भी हालात नहीं सुधरते हैं तो यह व्यवस्था आगे भी जारी रहेगी। डीएमआरसी के एक अधिकारी के मुताबिक, बचाव की दृष्टि से कुछ कदम उठाए जा रहे हैं। इससे निश्चित ही लोगों को लाभ मिलेगा। कोरोना महामारी से बचाव तो होगा ही, लोगों की भीड़भाड़ करने व लापरवाही करने की आदतों में भी सुधार आएगा। फिलहाल संचालन के आदेश नहीं हैं।