Suicide : रेवाड़ी में एसपीओ ने फंदा लगाकर दी जान, कारणों का नहीं हो पाया खुलासा
रेवाड़ी के मॉडल टाउन पुलिस थाना में कार्यरत एसपीओ ने अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली, घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई।;
रेवाड़ी(Rewari) के मॉडल टाउन पुलिस थाना में कार्यरत एसपीओ ने अपने घर गांव मूंदी में फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। आत्महत्या (Suicide) के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
गांव मूंदी निवासी परीक्षित जिला पुलिस में अनुबंध आधार पर भर्ती हुआ था। उसकी पोस्टिंग फिलहाल एसपीओ (स्पेशल पुलिस आफिसर) के रूप में मॉडल टाउन थाना में थी। बीती रात उसने अपने घर में पंखे पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।